उन्नाव रेप केस: प्रियंका गांधी का हमला, 'भगवान के लिए मिस्टर पीएम....अब भी देर नहीं हुई है!'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 30, 2019 02:12 PM2019-07-30T14:12:34+5:302019-07-30T14:16:39+5:30

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'कुलदीप सेंगर जैसे लोगों को शक्ति और संरक्षण हम लोग क्यों देते हैं और क्यों इनके पीड़ितों को उनकी जिंदगी की जंग के लिए अकेला छोड़ देते हैं?'

Unnao case Priyanka Gandhi attack bjp tweets Why people like Kuldeep Sengar given protection | उन्नाव रेप केस: प्रियंका गांधी का हमला, 'भगवान के लिए मिस्टर पीएम....अब भी देर नहीं हुई है!'

प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsउन्नाव मामले पर प्रियंका गांधी ने बोला बीजेपी और पीएम मोदी पर हमलाप्रियंका गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी से बीजेपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की

उन्नाव रेप केस और फिर हाल में पीड़ित लड़की के साथ सड़क हादसे पर मचे विवाद के बीच प्रियंका गांधी ने भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने ट्वीट कर सवाल किया कि 'कुलदीप सेंगर जैसे लोगों को शक्ति और संरक्षण हम क्यों देते हैं?' साथ ही प्रियंक ने यह भी लिखा कि जिस तरह दुर्घटना हुई वो इशारा करता है कि इसे योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया होगा। प्रियंका गांधी ने साथ ही प्रधानमंत्री मोदी से भी बीजेपी विधायक के खिलाफ कदम उठाने की मांग की।

प्रियंका गांधी ने लिखा, 'कुलदीप सेंगर जैसे लोगों को शक्ति और संरक्षण हम लोग क्यों देते हैं और क्यों इनके पीड़ितों को उनकी जिंदगी की जंग के लिए अकेला छोड़ देते हैं? एफआईआर साफ बता रहा है कि परिवार को धमकी दी गई थी। इसमें संभावित हमले की भी बात कही गई है।'

प्रियंका गांधी ने साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए लिखा, 'भगवान के लिए मिस्टर प्राइममिनिस्टर, इस अपराधी और उसके भाई को आपकी पार्टी को राजनीतिक संरक्षण दे रही है, उसे छीन लें। अब भी बहुत देर नहीं हुई है।' 

 

इससे पहले कांग्रेस ने लोकसभा में भी इस मामले को उठाया। साथ ही लखनऊ में जिस अस्पताल के बाहर पीड़ित लड़की भर्ती है, वहां विरोध प्रदर्शन किया। रविवार 28 जुलाई को उन्नाव रेप पीड़िता के कार का एक्सीडेंट रायबरेली में हो गया था। जिसमें पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई है। वहीं पीड़िता और उसके वकील की हालात गंभीर है। पीड़िता ने साल 2017 में उन्नाव के भाजपा विधायक सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया था। इस मामले में सेंगर को गिरफ्तार किया गया था।

English summary :
Priyanka Gandhi tweeted, 'Why do people give power and protection to people like Kuldeep Sengor and why leave their victims alone for the wars of their lives?'


Web Title: Unnao case Priyanka Gandhi attack bjp tweets Why people like Kuldeep Sengar given protection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे