लाइव न्यूज़ :

2019 में विपक्ष एकजुट हुआ तो इन 3 में से कोई एक होगा PM पद का उम्मीदवार

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: June 4, 2018 13:12 IST

कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यह कह चुके हैं कि वे देश के प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं।

Open in App

नई दिल्ली, 4 जूनः कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यह कह चुके हैं कि वे देश के प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। लेकिन उसी कर्नाटक में कांग्रेस ने यह भी साबित कर दिया कि वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता से दूर रखने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार है। जिस कर्नाटक में बिना शर्त सिद्धारमैया कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे, उसी कर्नाटक में कांग्रेस ने एचडी कुमारस्वामी को बिना शर्त मुख्यमंत्री बना दिया। ऐसे में यह कहना कतई अतिश्योक्ति नहीं होगा कि 2019 में बीजेपी का तख्तापलट करने के लिए कांग्रेस अपने सारे दांव अपनाएगी। ऐसे में जिन संभावित चेहरों पर एकजुट विपक्ष 2019 में दांव खेल सकता है, वो ये तीन हैं-

पीएम पद उम्मीदवार राहुल गांधी होंगे या नहीं?

राहुल गांधी ने कर्नाटक में खुद को प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार बताकर, अपनी पीएम पद को लेकर दावेदारी ठोंक दी है। लेकिन एकजुट विपक्ष उन्हें अपना नेता स्वीकरता है या नहीं, यह विचारणीय है। तथ्‍यों और बहस-मुबाहिसों की ओर बढ़ें तो पाएंगे कि राहुल गांधी को अब तक सिवाय गांधी परिवार का वंशज होने की कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। इसके लिए वे लगातार संघर्षरत हैं। वह करीब डेढ़ दशक से मुख्यधारा की राजनीति में सक्रिय हैं। लेकिन संयुक्त विपक्ष उनके नाम को लेकर फिलहाल सहज दिखाई नहीं देता। फिर दूसरे और नाम कौन से हैं?

यह भी पढ़ेंः BJP के एक और सांसद का 'बागी' तेवर, संसद के भीतर देगा मोदी सरकार के खिलाफ धरना

ममता बनर्जी हो सकती हैं सयुक्त विपक्ष पीएम उम्मीदवार?

कुछ दिनों पहले ही ममता बनर्जी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केचंद्रशखर राव से मुलाकात कर तीसरे मोर्च की विकल्पों पर बात की थी। तीसरे मोर्चे का मतलब है बीजेपी और कांग्रेस से अलग एक गठबंधन। इससे एक बात साफ हो गया था कि पश्चिम बंगाल की सीएम कांग्रेस के साथ आने में बहुत सहज नहीं हैं। लेकिन कांग्रेस इस वक्त किसी को टूटने देने के फिराक में नहीं है। यही कारण था कि कर्नाटक में कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण में ममता भी पहुंची थीं। ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव में ममता का प्रमुख नेता के तौर पर बनकर उभरना किसी को हतप्रभ नहीं करेगा।

जरूर पढ़ेंः 'शिवसेना है बीजेपी की सबसे बड़ी राजनीतिक शत्रु, पीएम मोदी और शाह को नहीं चाहता देश'

दलित कार्ड खेलेगा संयुक्त गठबंधन, मायावती होंगी पीएम कैंडिडेट?

बीते लोकसभा चुनावों में अपने गढ़ उत्तर प्रदेश में एक सीट ना जीत पाने वाली बहुजन समाज पार्टी पिछले छह महीने में नये सिरे से उभरी है। एक पार्टी जिसे कभी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त हो गया था, उसके बाद ऐसा पतन हुआ कि यूपी में ही बेड़ा गर्क हो गया, अब उसने नई राजनीति शुरू की है। मायावती खुद को अभी भी दलितों की प्रमुख नेता मानती हैं। इसका उन्हें फायदा मिल रहा है। यूपी में बीजेपी के अभेद किले गोरखपुर जैसी सीट पर सपा जीत का काफी कुछ श्रेय मायावती को जाते दिखा। इसके बाद वह अचानक से कर्नाटक में संकटमोचक बनकर उभरीं। वह कर्नाटक में जनता दल सेक्यूलर के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही थीं। उन्होंने वहां एक सीट जीती भी। लेकिन जब बारी आई कर्नाटक में सरकार बनाने का तो उन्होंने ने ही सबसे पहले जेडीएस को कांग्रेस के साथ आने के लिए कहा।

टॅग्स :लोकसभा संसद बिलराहुल गाँधीममता बनर्जीमायावती
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट