जल्द ही जम्मू-कश्मीर का नियमित रूप से दौरा करना शुरू करेंगे केन्द्रीय मंत्री: जितेन्द्र सिंह

By भाषा | Updated: August 1, 2021 23:02 IST2021-08-01T23:02:58+5:302021-08-01T23:02:58+5:30

Union Minister to start regular visit to J&K soon: Jitendra Singh | जल्द ही जम्मू-कश्मीर का नियमित रूप से दौरा करना शुरू करेंगे केन्द्रीय मंत्री: जितेन्द्र सिंह

जल्द ही जम्मू-कश्मीर का नियमित रूप से दौरा करना शुरू करेंगे केन्द्रीय मंत्री: जितेन्द्र सिंह

नयी दिल्ली, एक अगस्त केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने रविवार को कहा कि मंत्रिमंडल में उनके सहयोगी मंत्री जल्द ही नियमित रूप से जम्मू-कश्मीर का दौरा शुरू करेंगे।

सिंह ने कहा कि इस संबंध में केन्द्र द्वारा जम्मू-कश्मीर प्रशासन के परामर्श से मंत्रियों के लिए कार्यक्रम और एक रोस्टर तैयार किया जाएगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने कहा, ‘‘केन्द्रीय मंत्री जल्द ही केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का नियमित रूप से दौरा शुरू करेंगे।"

उन्होंने कहा कि यह प्रयोग पिछले साल जनवरी में किया गया था जब 36 केन्द्रीय मंत्रियों ने केवल एक महीने की अवधि में ही जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था और घाटी के लोगों से जुड़ने की दृष्टि से यह प्रयास बहुत ही सफल साबित हुआ था।

सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तिगत हस्तक्षेप और सलाह के आधार पर पिछले छह वर्षों से पूर्वोत्तर में इसी तरह की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर एक रोस्टर तैयार किया गया और प्रत्येक 15 दिन की अवधि में आठ केन्द्रीय मंत्री पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा करते हैं।

सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पूर्वोत्तर जैसे क्षेत्रों को उच्च प्राथमिकता देते हैं, उनकी यह इच्छा है कि पूर्वोत्तर राज्यों की तर्ज पर जम्मू-कश्मीर के मामले में भी इसी तरह की कवायद की जानी चाहिए।

जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट से लोकसभा सांसद जितेन्द्र सिंह ने कहा कि इस तरह के दौरे में मंत्री अपने संबंधित मंत्रालय से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा करने के अलावा जिस जिले का वह दौरा करेंगे उसकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Minister to start regular visit to J&K soon: Jitendra Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे