केंद्रीय मंत्री अरविंद गणपत सावंत ने मंगलवार को भारी उद्योग और लोक उपक्रम मंत्रालय का कार्यभार संभाला।
उन्होंने कहा कि वह और रोजगार सृजित करने के मकसद से कुछ उद्योगों को पटरी पर लाने की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में उद्योग की वृद्धि को बढ़ावा देने की जरूरत है क्योंकि उन्हें समर्थन तथा कुछ सुधार की जरूरत है।
सावंत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि देश के सामने किसानों और बेरोगजारी से जुड़ी कुछ चुनौतियां हैं। ‘‘मेरा जोर अधिक-से-अधिक रोजगार सृजित करने पर होगा।’’
शिवसेना के 68 वर्षीय सावंत दक्षिण मुंबई से लोकसभा के लिये चुने गये हैं। शिवसेना भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राजग में शामिल है। नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली पिछली सरकार में यह मंत्रालय अनंत गीते के पास था। वह रायगढ़ से लोकसभा चुनाव हार गये।
रोजगार सृजन, कौशल विकास पर रहेगा जोर: महेन्द्रनाथ पांडे
डा. महेन्द्रनाथ पांडे ने मंगलवार को केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नई सरकार का रोजगार सृजन पर जोर रहेगा। मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद भारतीय जनता पार्टी के 61 वर्षीय नेता ने कहा कि कौशल विकास और रोजगार सृजन के क्षेत्र में आगे की कार्ययोजना के बारे में आने वाले दिनों में जानकारी दी जायेगी। डा. महेन्द्रनाथ पांडे उत्तर प्रदेश की चंदौली लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं। मोदी सरकार में उन्हें कौशल विकास विकास और उद्यमिता मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पिछली सरकार में वह 2016 और 2017 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री रहे। उसके बाद उन्हें भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई की जिम्मेदारी सौंप दी गई। पांडे के मंत्रालय की कार्यभार संभालने के मौके पर पिछली सरकार में इस मंत्रालय का कामकाज देखने वाले धर्मेन्द्र प्रधान और नव-नियुक्त कौशल एवं विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राज कुमार सिंह भी उपस्थित थे।