लाइव न्यूज़ :

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा- कुछ दिनों बाद गिर जाएगी उद्धव सरकार, जानें कारण

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 1, 2021 14:25 IST

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि, शिवसेना को वापस BJP के साथ आना चाहिए। उद्धव ठाकरे एक साल और मुख्यमंत्री पद पर बने रहे। उसके बाद ढाई साल देवेंद्र फड़नवीस को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देशिवसेना को अपने विचार को बदलने की ज़रूरत है। शिवसेना और कांग्रेस के बीच गठबंधन ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा। रामदास आठवले कहा कि बीजेपी और शिवसेना को एक बार फिर गठबंधन कर लेना चाहिए।

मुंबईः महाराष्ट्र में कुछ दिनों बाद उद्धव सरकार गिर जाएगी और राज्य में बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन में फिर नई सरकार शासन करेगी।

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने इस बयान के बाद महाराष्ट्र का सियासी पारा बदल सकता है। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि, शिवसेना को वापस BJP के साथ आना चाहिए। उद्धव ठाकरे एक साल और मुख्यमंत्री पद पर बने रहे। उसके बाद ढाई साल देवेंद्र फड़नवीस को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

उन्होंने कहा, शिवसेना को अपने विचार को बदलने की ज़रूरत है। मुझे लगता है कि कुछ दिनों के बाद यह सरकार गिर जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी राज्य में इस तरह के बयान सामने आ चुके हैं कि यहां शिवसेना और कांग्रेस के बीच गठबंधन ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा।

इस बात पर टिप्पणी करते हुए रामदास आठवले कहा कि बीजेपी और शिवसेना को एक बार फिर गठबंधन कर लेना चाहिए। ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री हैं। इस गठबंधन में उन्हें एक साल और मुख्यमंत्री रहना चाहिए, फिर बचे हुए साल देवेंद्र फड़नवीस ने नेतृत्व में सरकार चलानी चाहिए।

वहीं बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मुलाकात के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ परिवर्तन देखने को मिला है। पहले जहां शिवसेना और बीजेपी के बीच तल्खी बनी हुई थी वहीं अब पीएम मोदी और सीएम उद्धव की मुलाकात के बाद यही तल्खी नर्म होती दिख रही है।

बीते दिनों शिवसेना के मुखपत्र सामना में भी इस बात का जिक्र हुआ है कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ रिश्ता खराब ही नहीं हुआ कि उसे बेहतर करने की जरूरत पड़े। शिवसेना के मुखपत्र सामना में विधायक प्रताप सरनाईक के विवादित पत्र का भी सामना में उल्लेख किया गया था।

वहीं इससे पहले शिवसेना विधायक सरनाईक भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिख ये कह चुके हैं उन्हें बीजेपी के साथ एक बार फिर गठबंधन कर लेना चाहिए। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे अपने पत्र में कहा था कि 'मेरा मानना है कि अगर आप पीएम मोदी के करीब आते हैं तो और बेहतर होगा।

अगर हम एक और बार साथ आए तो ये पार्टी और कार्यकर्ताओं के लिए बहुत फायदेमंद होगा. हमारी बिना किसी गलती के केंद्रीय एजेंसियां हमें निशाना बना रही हैं, अगर आप पीएम मोदी के करीब आए तो रविंद्र वायकर, अनिल परब, प्रताप सरनाइक जैसे नेताओं और उनके परिवारों की पीड़ा समाप्त हो जाएगी।'

वहीं इससे इतर महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार और राज्य परिवहन मंत्री अनिल परब के खिलाफ CBI जांच की मांग की है।

टॅग्स :उद्धव ठाकरे सरकारशिव सेनाभारतीय जनता पार्टीकांग्रेसराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीउद्धव ठाकरेदेवेंद्र फड़नवीसशरद पवारराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतNational Herald money laundering case: सोनिया और राहुल गांधी को राहत, अदालत ने संज्ञान लेने से किया इनकार

भारतMaharashtra Local Body Elections 2026 Dates Announced: 29 निकाय, 2,869 सीट, 3.48 करोड़ मतदाता, 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी 2026 को मतगणना

भारत‘ये घटियापन माफी के लायक नहीं’: कांग्रेस ने महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने के लिए नीतीश कुमार की आलोचना की, वीडियो जारी कर मांगा इस्तीफा, WATCH

भारतनिकाय चुनावों में भाजपा-शिवसेना का गठबंधन, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा- अजित पवार से दोस्ताना मुकाबला

भारतमुंबई नगर निगम चुनावः उद्धव ठाकरे को झटका, भाजपा में शामिल तेजस्वी घोसालकर, BMC चुनाव में हारेंगे पूर्व सीएम?, मंत्री संजय शिरसाट ने कहा

भारत अधिक खबरें

भारतSIR in West Bengal: चुनाव आयोग ने जारी की SIR ड्राफ्ट लिस्ट, 58 लाख से ज्यादा नाम कटे, जानें वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने का तरीका

भारतENG VS AUS Ashes 2025-26: तीसरे मैच में स्टीव स्मिथ कप्तान नहीं, कमिंस संभालेंगे कमान, सीरीज में 2-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया, देखिए प्लेइंग इलेवन

भारतजम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बिजली सकंट, भयंकर ठंड के बीच बिजली की कटौती से लोगों को हो रही परेशानी

भारतदिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से भीषण हादसा, बसों और कारों में लगी आग; 4 की मौत

भारतरघुनाथ धोंडो कर्वे, ध्यास पर्व और डेढ़ सौ करोड़ हो गए हम