VIDEO: मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री ने पाकिस्तान के राष्‍ट्रीय दिवस समारोह में लिया हिस्सा

By पल्लवी कुमारी | Published: March 24, 2018 06:40 AM2018-03-24T06:40:35+5:302018-03-24T06:40:35+5:30

केंद्रीय मंत्री ऐसे माहौल में पाकिस्तान दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे, जब दोनों देशों में इतना ज्यादा विवाद चल रहा हो।

Union Minister Gajendra Singh Shekhawat attend Pakistan National Day reception when the both country face worst situation | VIDEO: मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री ने पाकिस्तान के राष्‍ट्रीय दिवस समारोह में लिया हिस्सा

VIDEO: मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री ने पाकिस्तान के राष्‍ट्रीय दिवस समारोह में लिया हिस्सा

नई दिल्ली, 24 मार्च;  दिल्ली में शुक्रवार 23 मार्च को  पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी सरकार के केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल हुए। यह कार्यक्रम दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में आयोजित किया गया था। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक गजेंद्र सिंह शेखावत मोदी सरकार के प्रतिनिधि के रूप में गए थे। गजेंद्र सिंह शेखावत ऐसे माहौल में पाकिस्तान दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे, जब दोनों देशों के रिश्ते सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। पाक की ओर से आय दिन सीम पर सीज फायर का उल्लंघन किया जा रहा है। आए दिन पाक से घुसपैठियों का हमला हो रहा है। 


हाल ही में पाकिस्तान ने भारत पर नई दिल्ली में रहने वाले पाक राजनयिकों के परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान ने अपने राजनयिकों के उत्पीडन का आरोप लगता हुए भारत में अगले हफ्ते होने वाले वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन की नई दिल्ली में होने वाली बैठक में न शामिल होने का फैसला किया है। 

पाकिस्तान के इस फैसले से राजनयिक विवाद और ज्यादा बढ़ गया। इस बैठक में पाकिस्तान के मंत्री परवेज मलिक आने वाले थे। पहले तो परवेज मलिक ने इस बात का भरोसा दिलाया था कि वह बैठक में जरूर शामिल होगें लेकिन अब उन्होंने इंकार कर दिया था। गौरतलब है कि 23 मार्च को लाहौर रिजोल्यूशन की याद में पाकिस्तान दिवस मनाया जाता है। इस पाकिस्तान रिजोल्यूशन के नाम से भी जाना जाता है।

Web Title: Union Minister Gajendra Singh Shekhawat attend Pakistan National Day reception when the both country face worst situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे