केंद्रीय मंत्री ने कर्नाटक सरकार से बाजरा निर्यात बढाने के लिये कहा

By भाषा | Published: September 21, 2021 04:41 PM2021-09-21T16:41:34+5:302021-09-21T16:41:34+5:30

Union minister asks Karnataka government to increase bajra exports | केंद्रीय मंत्री ने कर्नाटक सरकार से बाजरा निर्यात बढाने के लिये कहा

केंद्रीय मंत्री ने कर्नाटक सरकार से बाजरा निर्यात बढाने के लिये कहा

बेंगलूरु, 21 सितंबर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने मंगलवार को कर्नाटक सरकार से स्थायी कृषि को बढावा देने के लिये रागी का निर्यात बढाने का आग्रह किया । संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2023 को अंतरराष्ट्रीय बाजरा (मिलेट्स) वर्ष घोषित किये जाने के बाद मंत्री ने यह अपील कर्नाटक सरकार से की है।

‘वाणिज्य उत्सव’ कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्य मंत्री ने कहा कि कर्नाटक ‘‘श्रीधान्या (बाजरा, कांगनी परिवार के अनाज)’’ का घर है और सरकार की मंशा प्रधान एवं पौष्टिक खाद्य उत्पादों को फिर से पेश करने तथा बढ़ावा देने और इसके निर्यात में वृद्धि की है ।

यह कार्यक्रम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का हिस्सा था, जिसका आयोजन केंद्रीय वाणिज्य विभाग ने कनार्टक सरकार के सहयोग से किया था ।

करंदलाजे ने कहा, ‘‘भारत-इज़राइल-नीदरलैंड कार्यक्रम के तहत आम, अनार, फूल, पॉम आयल आदि की गुणवत्ता बेहतर करने और इसके उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राज्य ने छह उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए हैं। यह पहल भारत को उच्च गुणवत्ता वाले कृषि उत्पादों के अग्रणी उत्पादक और नवप्रवर्तक के रूप में वैश्विक मोर्चे पर स्थापित करेगा ।’’

कर्नाटक के उडूपी चिकमंगलूर की सांसद करंदलाजे ने कहा कि राज्य सरकार नीतिगत पहलों को बेहतर ढंग से लक्षित करने तथा निर्यात बाजार पहुंच का विस्तार करने के लिए एक कृषि-निर्यात प्रकोष्ठ बनाने के लिए काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ योजना और ‘प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों’ के कार्यान्वयन में भी सक्रिय रूप से लगा हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union minister asks Karnataka government to increase bajra exports

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे