राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए राम विलास पासवान, उच्च सदन में भी खुल गया एलजेपी का खाता

By एस पी सिन्हा | Published: June 28, 2019 06:20 PM2019-06-28T18:20:15+5:302019-06-28T18:20:15+5:30

रामविलास पासवान को प्रमाणपत्र दिए जाने के समय उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ बिहार सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहे. इस दौरान पासवान की पत्नी रीना पासवान भी साथ मौजूद रहीं.

Union Minister and LJP chief Ram Vilas Paswan elected unopposed for Rajya Sabha | राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए राम विलास पासवान, उच्च सदन में भी खुल गया एलजेपी का खाता

केन्द्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए. (फाइल फोटो)

केन्द्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान आज राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए. निर्वाचन अधिकारी ने इसका प्रमाण पत्र बिहार विधानसभा स्थित अपने कमरे में उन्हें सौंप दिया. पासवान जिस सीट से चुने गए हैं, इस पर निर्वाचित सदस्य का कार्यकाल अप्रैल, 2024 तक रहेगा. यह सीट केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के पटना साहिब सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा की यह सीट खाली हुई है.

रामविलास पासवान को प्रमाणपत्र दिए जाने के समय उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ बिहार सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहे. इस दौरान पासवान की पत्नी रीना पासवान भी साथ मौजूद रहीं. यहां बता दें कि राज्यसभा के लिए वे एकमात्र उम्मीदवार थे. राम विलास पासवान के चुने जाने के बाद राज्यसभा में भी लोजपा का खाता खुल गया.

वैसे राम विलास पासवान का निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुना जाना बुधवार को ही तय हो गया था क्योंकि पासवान के अलावा किसी और ने नामांकन नहीं किया था. 28 जून को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था. बिहार की एकमात्र सीट के लिए हो रहे इस उपचुनाव में पासवान ने 3 सेट में पर्चा दाखिल किया था और सभी वैध पाए गए.

बुधवार को नामांकन पत्र के जांच की औपचारिकता पूरी हुई. रामविलास पासवान अपने परिवार से चौथे ऐसे व्यक्ति हैं, जो सांसद बने हैं. बेटे चिराग पासवान और उनके दो भाई इस बार लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गए हैं अर्थात एक ही परिवार के चार लोग सांसद होंगे.

Web Title: Union Minister and LJP chief Ram Vilas Paswan elected unopposed for Rajya Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे