पुलवामा हमला: सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने टीवी चैनलों के लिए किया एडवाइजरी, दी ये सलाह

By स्वाति सिंह | Published: February 14, 2019 09:31 PM2019-02-14T21:31:55+5:302019-02-14T21:31:55+5:30

​​​​​​​जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार (14 फरवरी) को जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायिन हमले में सीआरपीएफ के 30 जवान शहीद हो गए हैं।

Union I&B Ministry issues advisory for television channels in wake of Pulwama Attack | पुलवामा हमला: सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने टीवी चैनलों के लिए किया एडवाइजरी, दी ये सलाह

पुलवामा हमला: सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने टीवी चैनलों के लिए किया एडवाइजरी, दी ये सलाह

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने गुरुवार को टेलीविजन चैनलों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में कहा गया है कि ऐसा कोई भी कंटेंट ना दिखाएं जो कानून व्यवस्था के लिए मुश्किल पैदा करे, एंटी नेशनल भावनाओं को बढ़ावा दे या देश की अखंड़ता के लिए खतरा हो। इसके साथ ही टीवी चैनल्स को किसी भी सामग्री के संबंध में विशेष रुप से सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। 

एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि हिंसा को प्रोत्साहित करने या उकसाने की संभावना है और इसमें राष्ट्र की अखंडता के लिए कुछ भी प्रेम शामिल है जिससे यह सुनिश्चित होता है कि ऐसी कोई भी सामग्री टेलीकास्ट न हो जो इन संहिताओं का उल्लंघन है। 

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार (14 फरवरी) को जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायिन हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए हैं। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। घटना के बाद राज्य सरकार से लेकर केन्द्र सरकार सब हरकत में आ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से बात की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा में आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बहादुर सुरक्षा कर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। 


पीएम मोदी ने एक ट्वीट में पुलवामा आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए लिखा, "पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हमला बेहद निंदनीय है। मैं कड़े शब्दों में इस कायराना हमले की निंदा करता हूँ। हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। पूरा देश शहीद हुए जवानों के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। मैं घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।"

Web Title: Union I&B Ministry issues advisory for television channels in wake of Pulwama Attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे