केंद्रीय गृह सचिव ने केरल में कोविड स्थिति की समीक्षा की

By भाषा | Published: August 26, 2021 07:18 PM2021-08-26T19:18:52+5:302021-08-26T19:18:52+5:30

Union Home Secretary reviews Kovid situation in Kerala | केंद्रीय गृह सचिव ने केरल में कोविड स्थिति की समीक्षा की

केंद्रीय गृह सचिव ने केरल में कोविड स्थिति की समीक्षा की

देश में कोविड​​​​-19 के नए मामलों में 68 प्रतिशत मामले केरल से आने के बीच केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने बृहस्पतिवार को स्थिति तथा राज्य में वायरस संक्रमण के बढ़ते ग्राफ पर काबू के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की।देश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 46,164 नए मामले सामने आए जिनमें 31,445 मामले सिर्फ केरल से थे। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह सचिव ने कोविड​​​-19 की स्थिति और दक्षिणी राज्य में वायरस के प्रसार पर काबू के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की और कई सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि जिस बैठक में भल्ला ने केरल की स्थिति का जायजा लिया, उसमें वायरस पर नियंत्रण की रणनीति और चिकित्सा संबंधी बुनियादी ढांचे पर भी चर्चा हुयी। वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई बैठक में केंद्र और राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, केरल देश का एकमात्र राज्य है जहां अभी एक लाख से अधिक कोविड मरीज हैं जबकि चार राज्यों में ऐसे मरीजों की संख्या 10,000 से एक लाख के बीच है वहीं 31 राज्यों में 10,000 से कम मरीज हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने 16 अगस्त को केरल का दौरा किया था और राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने के लिए 267.35 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Home Secretary reviews Kovid situation in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे