केंद्रीय गृह मंत्री शाह महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे

By भाषा | Updated: September 16, 2021 21:09 IST2021-09-16T21:09:27+5:302021-09-16T21:09:27+5:30

Union Home Minister Shah to visit Maharashtra, Telangana, Madhya Pradesh | केंद्रीय गृह मंत्री शाह महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री शाह महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे

नयी दिल्ली, 16 सितंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार से तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश का दो दिवसीय दौरा करेंगे, जिस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और रैलियों को संबोधित करेंगे।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि शाह शुक्रवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ का दौरा करेंगे, जहां वह केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के पौधारोपण अभियान में भाग लेंगे। वह इस अभियान का एक करोड़वां पौधा लगाएंगे।

सीएपीएफ ने पिछले साल 1.47 करोड़ पौधे लगाये थे। उसने इस साल अब तक 99.99 लाख पौधे लगाये हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि गृह मंत्री इसके बाद शाह तेलंगाना के निर्मल जिले का दौरा करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि शनिवार को गृह मंत्री मध्य प्रदेश में जबलपुर का दौरा करेंगे, जहां वह वीर बलिदानी राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। वह वहां ‘उज्ज्वला 2.0’ योजना की शुरुआत करने के अलावा अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Home Minister Shah to visit Maharashtra, Telangana, Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे