Sushma swaraj Death: अमित शाह ने कहा, आकस्मिक निधन से मन अत्यंत दुखी है, भारतीय राजनीति के लिए बताया अपूरणीय क्षति

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 7, 2019 08:27 IST2019-08-07T07:37:52+5:302019-08-07T08:27:27+5:30

Sushma swaraj Death: जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने और राज्य को दो केन्द्रशासित प्रदेशों में बांटने के सरकार के कदम से बेहद प्रसन्न स्वराज ने मंगलवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी बधाई दी थी।

Union Home Minister Amit Shah condoles Sushma Swarajs demise An irreparable loss for BJP | Sushma swaraj Death: अमित शाह ने कहा, आकस्मिक निधन से मन अत्यंत दुखी है, भारतीय राजनीति के लिए बताया अपूरणीय क्षति

फाइल फोटो

Highlightsभाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का 2016 में गुर्दा प्रत्यारोपित किया गया था।सुषमा स्वराज लंबे समय से बीमार चल रही थीं, स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था। उनके परिवार में पति स्वराज कौशल और बेटी बांसुरी हैं।

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। एम्स के सूत्रों ने बताया कि स्वराज को रात साढ़े नौ बजे से 10 बजे के बीच अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे आपातकालीन वॉर्ड में ले जाया गया। स्वराज के एम्स में भर्ती होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सहित अनेक वरिष्ठ नेता अस्पताल पहुंचे। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने सुषमा स्वराज के निधन पर ट्वीट किया।

अपने ट्वीट में अमित शाह ने लिखा-पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता व संसदीय बोर्ड की सदस्य श्रीमती सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन से मन अत्यंत दुखी है। उन्होंने एक प्रखर वक्ता, एक आदर्श कार्यकर्ता, लोकप्रिय जनप्रतिनिधि व एक कर्मठ मंत्री जैसे विभिन्न रूपों में भारतीय राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ी है।

एक अन्य ट्वीट मे उन्होंने लिखा- सुषमा स्वराज जी का निधन भाजपा और भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से उनके परिजनों, समर्थकों व शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शान्ति प्रदान करे। ॐ शांति शांति शांति

जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने और राज्य को दो केन्द्रशासित प्रदेशों में बांटने के सरकार के कदम से बेहद प्रसन्न स्वराज ने मंगलवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी थी। स्वराज ने ट्वीट किया था,‘‘नरेन्द्र मोदी जी- धन्यवाद प्रधानमंत्री । आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं अपने जीवनकाल में यह दिन देखने का इंतजार कर रही थी।’’ 

गौरतलब है कि भाजपा की वरिष्ठ नेता का 2016 में गुर्दा प्रत्यारोपित किया गया था और स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था। उनके परिवार में पति स्वराज कौशल और बेटी बांसुरी हैं। 

English summary :
Former External Affairs Minister Sushma Swaraj died on Tuesday night. She was 67 years old. AIIMS sources said that Swaraj was brought to the hospital between 9.30 pm and 10pm and was taken straight to the emergency ward.


Web Title: Union Home Minister Amit Shah condoles Sushma Swarajs demise An irreparable loss for BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे