पूसा बायोडीकंपोजर पर मुलाकात के लिये केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने अब तक समय नहीं दिया : राय

By भाषा | Published: September 20, 2021 04:00 PM2021-09-20T16:00:32+5:302021-09-20T16:00:32+5:30

Union Environment Minister not yet given time for meeting on Pusa Biodecomposer: Rai | पूसा बायोडीकंपोजर पर मुलाकात के लिये केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने अब तक समय नहीं दिया : राय

पूसा बायोडीकंपोजर पर मुलाकात के लिये केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने अब तक समय नहीं दिया : राय

नयी दिल्ली, 20 सितंबर दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के आसपास के राज्यों में प्रदूषण और पूसा बायोडीकंपोजर के इस्तेमाल पर मुलाकात के लिये केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने अब तक समय नहीं दिया है।

उन्होंने कहा कि पूसा संस्थान द्वारा तैयार किया गया बायोडीकंपोजर पराली को खाद में बदलने वाला एक माइक्रोबियल घोल है।

राय ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘इस संबंध में हमने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से मुलाकात का वक्त मांगा था, लेकिन अब तक हम लोगों को समय नहीं मिला है । अगर (केंद्र) सरकार तत्परता से कार्रवाई नहीं करेगी तो अन्य राज्यों में पूसा बायोडीकंपोजर के इस्तेमाल की तैयारी करना बहुत मुश्किल होगा।’’

उन्होंने कहा कि बायोडीकंपोजर और पराली जलाये जाने पर तत्काल एक बैठक बुलाने की आवश्यकता है ताकि अन्य राज्यों में इस माइक्रोबियल घोल का इस्तेमाल करने के लिए एक तंत्र विकसित किया जा सके क्योंकि अब भी समय बाकी है।

मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार 24 सितंबर से खरखरी नहर में यह घोल तैयार करना शुरू करेगी और पांच अक्टूबर से इसका छिड़काव किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Environment Minister not yet given time for meeting on Pusa Biodecomposer: Rai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे