केंद्रीय शिक्षा मंत्री को कनाडा की ‘हिंदी राइटर्स गिल्ड’ ने सम्मानित किया

By भाषा | Published: January 17, 2021 12:35 AM2021-01-17T00:35:21+5:302021-01-17T00:35:21+5:30

Union Education Minister honored by Hindi Writers Guild of Canada | केंद्रीय शिक्षा मंत्री को कनाडा की ‘हिंदी राइटर्स गिल्ड’ ने सम्मानित किया

केंद्रीय शिक्षा मंत्री को कनाडा की ‘हिंदी राइटर्स गिल्ड’ ने सम्मानित किया

देहरादून, 16 जून केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को उनके साहित्यिक कार्य के लिए शनिवार को कनाडा की ‘हिंदी राइटर्स गिल्ड’ ने सम्मानित किया।

सम्मान पाने पर शिक्षा मंत्री को बधाई देते हुए उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि निशंक ने साहित्य के प्रति अपना समर्पण साबित किया है और लोकप्रिय राजनीतिक नेता होने के साथ ही वह लगातार लिखते रहे हैं।

राज्यपाल ने कहा कि निशंक ने विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री के तौर पर लोगों की सेवा की है तथा अब केंद्रीय मंत्री के रूप में उनकी सेवा कर रहे हैं।

राजभवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि निशंक को ऑनलाइन कार्यक्रम में राज्यपाल की मौजदूगी में ‘साहित्य गौरव सम्मान’ दिया गया है।

इस मौके पर कनाडा में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया भी मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Education Minister honored by Hindi Writers Guild of Canada

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे