केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने एनजीएमए का दौरा किया

By भाषा | Published: July 21, 2021 09:30 PM2021-07-21T21:30:13+5:302021-07-21T21:30:13+5:30

Union Culture Minister visits NGMA | केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने एनजीएमए का दौरा किया

केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने एनजीएमए का दौरा किया

नयी दिल्ली,21 जुलाई केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने बुधवार को कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से काफी संख्या में एकत्र की जा रही पेटिंग और कलाकृतियां ‘नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट’ (एनजीएमए) के जीर्णोद्धार के बाद इसे फिर से खोले जाने के समय आजादी के अमृत महोत्सव की तर्ज पर गैलरी में प्रदर्शित की जाएंगी।

उन्होंने बुधवार को जयपुर हाउस का दौरा किया, जिसमें एनजीएमए स्थित है। इसके जीर्णोद्धार के बाद वहां अमृता शेरगिल, रविंद्रनाथ टैगोर, राजा रवि वर्मा, निकोलस रोरिख, जैमिनी रॉय, रामकिंकर बैज जैसे प्रख्यात कलाकारों की कलाकृतियां प्रदर्शनी के लिए रखी जाएंगी।

रेड्डी ने इस अवसर पर वर्चुअल म्यूजियम और ऑडियो वीडियो ऐप सहित एनजीएमए के प्रयासों की भी समीक्षा की।

मंत्री ने कहा कि जीर्णोद्धार कार्य पूरा होने के बाद एनजीएमए को लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

एनजीएमए विश्व मे आधुनिक कला के सबसे बड़े संग्रहालयों में से एक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Culture Minister visits NGMA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे