बजट 2018 को जेटली ने किया पेश, मनीष तिवारी समेत नेताओं ने यूं दी प्रतिक्रिया

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 1, 2018 01:29 PM2018-02-01T13:29:31+5:302018-02-01T14:17:31+5:30

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आम बजट आज पेश किया है। सरकार ने अपने इस बजट में किसी तरह के टैक्स में छूट नहीं दी है। इस बजट से मिडिस क्लास को झटका लगा है।

union budget 2018-19: congress gives his reaction for budget | बजट 2018 को जेटली ने किया पेश, मनीष तिवारी समेत नेताओं ने यूं दी प्रतिक्रिया

बजट 2018 को जेटली ने किया पेश, मनीष तिवारी समेत नेताओं ने यूं दी प्रतिक्रिया

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आम बजट आज पेश किया है। सरकार ने अपने इस बजट में किसी तरह के टैक्स में छूट नहीं दी है। इस बजट से मिडिस क्लास को झटका लगा है। ऐसे में अरुण जेटली के द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद सबसे पहले मजदूर संघ की ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय मजदूर संघ ने कहा है कि ये बजट पूरी तरह से चुनावी है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि  सरकार ने किसानों और समाज के पिछड़े लोगों के लिए सिर्फ बातें की हैं।

The govt has attempted to pay lip service to farmers and to other marginalised sections of society but it is a classical case of too less and completely at the inappropriate time: Manish Tewari, Congress #UnionBudget2018pic.twitter.com/npQLkF2oHn

— ANI (@ANI) 1 February 2018

इस बजट में सरकार ने सांसदों, राष्ट्रपति , राज्यपाल की सैलरी बढ़ाई है। ऐसे में सांसदों की सैलरी बढ़ाने के फैसले की शशि थरूर ने तारीफ की। बजट पर तेजस्‍वी ने ट्वीट करके लिखा है ,'मोदी सरकार ने धरातल पर कुछ नहीं किया, बजट में बिहार के लिए कुछ भी नहीं'।

बजट में बिहार के लिए कुछ भी नहीं। बिहार को  विशेष पैकेज और विशेष राज्य के दर्जे पर कुछ भी नहीं मिला। नीतीश कुमार बताए क्या यही उनके लिए डबल इंजन है? नीतीश जी की वजह से बीजेपी की केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) 1 February 2018

रामविलास पासवान ने कहा, बजट 2018 में गाँव एवं कृषि क्षेत्र मे 14.5 लाख करोड़ रुपये का आवंटन प्रशंसनीय और ऐतिहासिक कदम।

बजट 2018 में गाँव एवं कृषि क्षेत्र मे 14.5 लाख करोड़ रुपये काआवंटन, 8 करोड़ महिलाओं को मुफ़्त गैस कनेक्शन  और 50 करोड़ ग़रीब लोगों को 5 लाख की मेडिकल सहायता प्रस्तावित की गई है जो बहुत ही प्रशंसनीय एंव एतिहासिक क़दम है।@narendramodi@arunjaitley

— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) 1 February 2018

72 districts to get immediate irrigation facility through ground water irrigation under Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojna at an outlay of Rs. 2600 cr for FY19

— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) 1 February 2018

एचडी देवेगौड़ा ने कहा है कि वित्त मंत्री ने किसानों के लिए सुधार करने के प्रयास किए हैं। लेकिन किसानों और ग्रामीण लोगों की समस्याएं गहरी हैं। ऐसे में ये कदम उनके लिए काफी नहीं हैं।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है कि दिल्ली के साथ सौतेगा व्यवहार हुआ है।


Web Title: union budget 2018-19: congress gives his reaction for budget

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे