केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दरभंगा में किसानों के साथ उतरे कीचड़ से भरे खेत में, अपने हाथों से किया मखाना की रोपनी

By एस पी सिन्हा | Updated: February 23, 2025 17:23 IST2025-02-23T17:21:06+5:302025-02-23T17:23:15+5:30

शिवराज सिंह चौहान का किसानों के साथ कीचड़ में मखाना की रोपाई करते वीडियो वायरल हो रहा है। इस दौरान उनके साथ भाजपा सांसद हरिभूषण ठाकुर बचौल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी रोपनी करते नजर आए।

Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan went to the muddy field with farmers in Darbhanga and planted Makhana with his own hands | केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दरभंगा में किसानों के साथ उतरे कीचड़ से भरे खेत में, अपने हाथों से किया मखाना की रोपनी

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दरभंगा में किसानों के साथ उतरे कीचड़ से भरे खेत में, अपने हाथों से किया मखाना की रोपनी

Highlightsकेंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को दरभंगा पहुंचेजहां वह कीचड़ से भरे खेत में किसानों के साथ उतर गएकेंद्रीय मंत्री ने अपने हाथों से मखाना की रोपनी की

पटना: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को दरभंगा पहुंचे, जहां वह कीचड़ से भरे खेत में किसानों के साथ उतर गए और अपने हाथों से मखाना की रोपनी की। इसके साथ ही उन्होंने मखाना मखाना रिसर्च सेंटर में जाकर इस फसल की खेती और प्रोसेसिंग से संबंधित प्रक्रिया को समझा। शिवराज सिंह चौहान का किसानों के साथ कीचड़ में मखाना की रोपाई करते वीडियो वायरल हो रहा है। इस दौरान उनके साथ भाजपा सांसद हरिभूषण ठाकुर बचौल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी रोपनी करते नजर आए।

इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों की बेहतरी के लिए बनने वाली योजनाओं को कृषि भवन में बैठकर नहीं बल्कि किसानों के बीच जाकर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार का मखाना सुपर फूड है। मखाना का उत्पादन और गुणवत्ता बढ़े, मखाना उत्पादक किसानों की परेशानी दूर हो, इसके लिए बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जा रहा है। हमने तय किया कि कृषि भवन में बैठकर मखाना बोर्ड नहीं बनेगा, बल्कि जिनके लिए ये बोर्ड बन रहा है उनके बीच जाकर चर्चा करेंगे। मैं स्वयं आज मखाना उत्पादक किसानों से चर्चा कर और उसके बाद मखाना बोर्ड का स्वरूप तय करेंगे। 

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा तो किसान भाइयों की सलाह के आधार पर बनेगा। इसके लिए उन्होंने दरभंगा में मखाना उत्पादक किसानों के साथ संवाद किया। इसके पहले बिहार के परम्परागत परिधान धोती-कुर्ता पहनकर शिवराज सिंह चौहान ने मखाना की खेती के लिए तैयार पानी भरे खेतों में उरते। वहीं, दरभंगा पहुंचने पर शिवराज सिंह चौहान का मिथिला की परम्परा के अनुरूप स्वागत किया गया। दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर सहित अन्य ने पाग, अंग वस्त्र आदि से उनका अभिनंदन किया। 

उन्होंने कहा कि मखाना की खेती से लाखो किसान जुड़े हुए हैं। ऐसे में मखाना बोर्ड के गठन से ऐसे लाखों किसानों को बड़ा फायदा होगा। वहीं, भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि कृषि मंत्री किसानों के सच्चे हितैषी हैं। वे ऑफिस में टेबल पर काम करने वाले नेता नहीं हैं। खुद पानी में उतर कर रोपनी करके उन्होंने देश के किसानों के लिए बड़ा संकेत दिया है। मैं उन्हें मिथिला की ओर से इसके लिए बधाई देता हूं।

Web Title: Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan went to the muddy field with farmers in Darbhanga and planted Makhana with his own hands

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे