कभी अखिल भारतीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पंजाब सरकार में राज्यमंत्री रहे वर्तमान में अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष एमएस बिट्टा ने कहा है कि कश्मीर से धारा अनुच्छेद 370 हटने से भारत को मुकम्मल आजादी मिली है और इससे सरदार पटेल का अधूरा सपना, पूरा हुआ है।उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली संविधान के अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद ही देश को मुकम्मल आजादी मिल पाई है। यही करना तत्कालीन गृहमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का एक महत्वाकांक्षी सपना था जो अब सात दशक के बाद पूरा हुआ है।’’अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस के विरोधी रवैए को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस को इस मामले में चिंता जाहिर करने के बजाए, सरकार के इस निर्णय का समर्थन करना चाहिए। क्योंकि देश पहले है, राजनीतिक दल बाद में। और मोदी सरकार का यह निर्णय पूरी तरह से देशहित में है।’’उन्होंने केंद्र सरकार के निर्णय का पूरी तरह से समर्थन करते हुए कहा, ‘‘पूरी उम्मीद है कि कुछ दिनों बाद सरकार कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे फारुख अब्दुल्ला एवं उनके जैसे अन्य नेताओं द्वारा लूटी गई जनता की गाढ़ी कमाई के पैसों का हिसाब जरूर लेगी। तब जनता भी उनसे सवाल करेगी, जिनका जवाब देना उन्हें भारी पड़ेगा।’पाकिस्तान द्वारा धारा 370 के मामले पर किए जा रहे प्रलाप एवं आपसी व्यापार बंद करने जैसी कार्यवाही से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा,‘‘ऐसे गैरजिम्मेदाराना और बेवकूफी भरे निर्णय लेने से पाकिस्तान के लिए ही ज्यादा से ज्यादा दुश्वारियां पैदा होंगी। भारत ने तो जो करना था, कर दिखाया। रहा सवाल व्यापारिक प्रतिबंध का, तो इससे पाकिस्तान को ही नुकसान होगा। क्योंकि, आज वहां स्थिति यह है कि आलू, टमाटर भी सौ रुपए किलो तक पहुंच गए हैं।’’
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे एमएस बिट्टा ने कहा- अनुच्छेद 370 हटने से सरदार पटेल का अधूरा सपना हुआ पूरा
By भाषा | Updated: August 14, 2019 06:02 IST
पाकिस्तान द्वारा धारा 370 के मामले पर किए जा रहे प्रलाप एवं आपसी व्यापार बंद करने जैसी कार्यवाही से जुड़े सवाल पर एमएस बिट्टा ने कहा,‘‘ऐसे गैरजिम्मेदाराना और बेवकूफी भरे निर्णय लेने से पाकिस्तान के लिए ही ज्यादा से ज्यादा दुश्वारियां पैदा होंगी।
Open in Appयुवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे एमएस बिट्टा ने कहा- अनुच्छेद 370 हटने से सरदार पटेल का अधूरा सपना हुआ पूरा
ठळक मुद्देएमएस बिट्टा ने कहा है कि कश्मीर से धारा अनुच्छेद 370 हटने से भारत को मुकम्मल आजादी मिली है।कांग्रेस को इस मामले में चिंता जाहिर करने के बजाए, सरकार के इस निर्णय का समर्थन करना चाहिए।