छत्तीसगढ़ः शिक्षित युवाओं को एक अप्रैल से हर महीने मिलेगा 2500 रुपए का बेरोजगारी भत्ता, सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा

By अनिल शर्मा | Updated: March 31, 2023 11:22 IST2023-03-31T10:59:06+5:302023-03-31T11:22:09+5:30

भूपेश बघेल ने कहा कि पंजीयन में सुगमता के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में किसी भी दिन किए गये आवेदनों पर, घोषणा अनुसार भत्ता 1 अप्रैल से ही देय होगा।

Unemployment allowance of Rs 2500 per month to Chhattisgarh youth from April 1 | छत्तीसगढ़ः शिक्षित युवाओं को एक अप्रैल से हर महीने मिलेगा 2500 रुपए का बेरोजगारी भत्ता, सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा

छत्तीसगढ़ः शिक्षित युवाओं को एक अप्रैल से हर महीने मिलेगा 2500 रुपए का बेरोजगारी भत्ता, सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा

Highlights छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को 1 अप्रैल से 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ते का सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा की। आशा है यह भत्ता हमारे युवाओं के स्वावलंबन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगाः भूपेश बघेल

रायपुरः छत्तीसगढ़ सरकार ने पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए शुक्रवार बड़ी घोषणा की। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के पढ़े-लिखे युवाओं को एक अप्रैल से हर महीने 2500 रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की घोषणा की। भूपेश बघेल ने ये घोषणा ट्विटर के जरिए की। घोषणा के मुताबिक, भत्ते के लिए पंजीयन अप्रैल में किसी दिन हो, लेकिन भत्ता 1 अप्रैल से ही देय होगा।

शुक्रवार उन्होंने ट्वीट कर बताया कि छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को 1 अप्रैल से 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश जारी किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा हाथ, युवाओं के साथ।

भूपेश बघेल ने ट्वीट में आगे कहा कि पंजीयन में सुगमता के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में किसी भी दिन किए गये आवेदनों पर, घोषणा अनुसार भत्ता 1 अप्रैल से ही देय होगा। बकौल भूपेश बघेल- आशा है यह भत्ता हमारे युवाओं के स्वावलंबन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

 सीएमआईई के मई-अगस्त 2018 में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 3.22 प्रतिशत थी। राज्य सरकार ने बताया कि प्रदेश शासन की योजनाओं से इसमें उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में बेरेाजगारी की दर दिसंबर 2022 में घटकर 0.1 प्रतिशत रह गई है।   

Web Title: Unemployment allowance of Rs 2500 per month to Chhattisgarh youth from April 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे