प्रदूषण रोकथाम उपाय के तहत निगम ने किया चालान, निर्माण कार्य रुका

By भाषा | Published: June 16, 2018 12:56 AM2018-06-16T00:56:26+5:302018-06-16T00:56:26+5:30

धूल प्रदूषण से निपटने के लिए रविवार तक सभी निर्माण कार्य रोकने के आदेश के एक दिन बाद दक्षिण दिल्ली में आज 170 से ज्यादा चालान किया गया और 12 इमारतें सील कर दी गयीं। 

Under the pollution prevention measure, the corporation has stopped invoicing, construction work | प्रदूषण रोकथाम उपाय के तहत निगम ने किया चालान, निर्माण कार्य रुका

प्रदूषण रोकथाम उपाय के तहत निगम ने किया चालान, निर्माण कार्य रुका

नई दिल्ली , 16 जून: धूल प्रदूषण से निपटने के लिए रविवार तक सभी निर्माण कार्य रोकने के आदेश के एक दिन बाद दक्षिण दिल्ली में आज 170 से ज्यादा चालान किया गया और 12 इमारतें सील कर दी गयीं। 

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने कहा है कि प्रदूषण रोकने के उपायों के तहत उसने सड़कों पर मशीनों से सफाई का काम तेज कर दिया है।  एसडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया , ‘‘177 चालान किया गया , 12 इमारतें सील कर दी गयीं और 326 स्थलों पर निर्माण गतिविधि रोक दी गयी। फतेह नगर , बाली नगर , टैगोर गार्डन जैसे इलाके में टीमों ने निर्माण गतिविधियां रोक दीं। ’’ 

उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने आज एक बयान में कहा कि उसने राष्ट्रीय हरित अधिकरण के नियमों उल्लंघन के लिए 11-15 जून तक चालान किया और इस अवधि में 20 लाख रूपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया। एसडीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि आयानगर , डाबरी मोड़ , ग्रेटर कैलाश , प्रह्लादपुर , बिजवासन गांव , बिंदापुर , अमर कॉलोनी समेत अन्य जगहों पर पानी का छिड़काव किया गया। 

हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूल का गुबार बना है। इसके चलते लोगों को भीषण गर्मी और उमस झेलनी पड़ रही है। क्योंकि धूल कणों की लेयर सतह से गर्मी को वायुमंडल में जाने से रोक देती है।

वहीं,  दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा हो गया है कि प्रदूषण स्तर को जांचने वाली मशीनें भी काम नहीं कर रही हैं। प्रदूषण का स्तर बढ़ने की वजह से विजिविलिटी की समस्या अभी भी बनी हुई है। वहीं कम विजिबिलिटी के कारण चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। धूल भरी धुंध की वजह से दिल्ली में प्रदूषण और बीमारियों का खतरा बढ़ा गया है।

यूपी में ही धूल भरी आंधी की वजह से 100 लोगों से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। विभाग के अनुसार देश के अलग-अलग इलाकों में आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।
 

Web Title: Under the pollution prevention measure, the corporation has stopped invoicing, construction work

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे