जलजीवन मिशन के तहत 4.5 करोड़ नए घरों को पाइप से पानी का कनेक्शन दिया गया : मोदी
By भाषा | Updated: August 15, 2021 08:40 IST2021-08-15T08:40:00+5:302021-08-15T08:40:00+5:30

जलजीवन मिशन के तहत 4.5 करोड़ नए घरों को पाइप से पानी का कनेक्शन दिया गया : मोदी
नयी दिल्ली, 15 अगस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बताया कि पिछले दो वर्ष में जल जीवन मिशन के तहत 4.5 करोड़ से अधिक नए घरों को पाइप से पानी का कनेक्शन मिला है।
इस योजना का उद्देश्य 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों को पाइप लाइन के जरिए पानी का कनेक्शन मुहैया कराना है।
मोदी ने ऐतिहासिक लाल किले से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जल जीवन मिशन के दो साल के भीतर 4.5 करोड़ से अधिक नए घरों में पाइप से पानी की आपूर्ति की गई है।’’
मोदी ने 2019 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने भाषण के दौरान इस महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।