कर चोरी का अनोखा तरीका उजागर, करीब साढ़े नौ लाख कीमत की 560 रबर स्ट्रिप और ट्रक जब्त

By भाषा | Published: July 6, 2019 05:42 PM2019-07-06T17:42:24+5:302019-07-06T17:42:24+5:30

एजेंट हसीब अहमद ने नेपाल भेजी जा रही रबर स्ट्रिप के 1160 नग भेजने से संबंधित सीमाशुल्क के भुगतान के लिए दस्तावेज पेश किये। ड्यूटी पर तैनात सीमाशुल्क निरीक्षक प्रदीप तिवारी व अन्य को शक हुआ तो उन्होंने माल की गिनती शुरू कर दी। इस पर आश्चर्यजनक रूप से उन्हें 560 नग ही रबर स्ट्रिप ही प्राप्त हुईं। अहमद माल कम होने का कोई कारण नहीं बता सके।

Uncover the unique way of tax evasion, seized 560 rubber strip and truck worth about nine and a half million | कर चोरी का अनोखा तरीका उजागर, करीब साढ़े नौ लाख कीमत की 560 रबर स्ट्रिप और ट्रक जब्त

पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी तो नहीं हुई थीं। 

Highlightsनिर्यात प्रोत्साहन योजना का अनुचित फायदा उठाने की नीयत से कम माल भेजकर कागजात में उसकी मात्रा ज्यादा बताने का काम किया गया है।मामला दर्ज कर करीब साढ़े नौ लाख कीमत की 560 रबर स्ट्रिप और उन्हें ले जा रहे ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

बहराइच जिले में नेपाल सीमा से सटे रुपईडीहा इलाके में केन्द्र सरकार की निर्यात प्रोत्साहन योजना का दुरूपयोग करके कर चोरी के प्रयास का एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इस सम्बंध में सीमाशुल्क विभाग ने शुक्रवार को अवैध रूप से नेपाल निर्यात की जा रही करीब साढ़े नौ लाख कीमत की रबर स्ट्रिप और एक वाहन जब्त किया है। इस सामान का प्रयोग टायरों में किया जाता है। लैंड कस्टम स्टेशन अधीक्षक प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के सोलन की एक निर्यातक फर्म यूनीपैक रबर लिमिटेड के एजेंट हसीब अहमद ने नेपाल भेजी जा रही रबर स्ट्रिप के 1160 नग भेजने से संबंधित सीमाशुल्क के भुगतान के लिए दस्तावेज पेश किये।

ड्यूटी पर तैनात सीमाशुल्क निरीक्षक प्रदीप तिवारी व अन्य को शक हुआ तो उन्होंने माल की गिनती शुरू कर दी। इस पर आश्चर्यजनक रूप से उन्हें 560 नग ही रबर स्ट्रिप ही प्राप्त हुईं। अहमद माल कम होने का कोई कारण नहीं बता सके।

मिश्र ने बताया कि भारत सरकार की निर्यात प्रोत्साहन योजना का अनुचित फायदा उठाने की नीयत से कम माल भेजकर कागजात में उसकी मात्रा ज्यादा बताने का काम किया गया है। उन्होंने बताया कि सीमाशुल्क अधिनियम 1962 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर करीब साढ़े नौ लाख कीमत की 560 रबर स्ट्रिप और उन्हें ले जा रहे ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

विभाग के अधिकारियों ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी तो नहीं हुई थीं। 

Web Title: Uncover the unique way of tax evasion, seized 560 rubber strip and truck worth about nine and a half million

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे