खंभे से टकराई बेकाबू मोटरसाइकिल, दो युवकों की मौत
By भाषा | Updated: December 10, 2020 18:17 IST2020-12-10T18:17:04+5:302020-12-10T18:17:04+5:30

खंभे से टकराई बेकाबू मोटरसाइकिल, दो युवकों की मौत
संत कबीर नगर (उप्र), 10 दिसंबर संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद क्षेत्र में बिजली के खंभे से टकराने के कारण मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी गया दत्त मिश्रा ने बृहस्पतिवार को बताया कि तीन लोग बुधवार रात एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात खलीलाबाद कस्बा स्थित अपने घर लौटते वक्त चकडही गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर बिजली के एक खंभे से जा टकराई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार मनीष गौर (29) और कुणाल गौर (21) की मौत हो गई जबकि मनीष वर्मा नामक युवक घायल हो गया।
मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।