योगी राज में बेकाबू हुई नौकरशाही : शिवपाल

By भाषा | Updated: September 1, 2021 16:50 IST2021-09-01T16:50:42+5:302021-09-01T16:50:42+5:30

Uncontrollable bureaucracy in Yogi Raj: Shivpal | योगी राज में बेकाबू हुई नौकरशाही : शिवपाल

योगी राज में बेकाबू हुई नौकरशाही : शिवपाल

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी- लोहिया (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार के शासनकाल में नौकरशाही बेकाबू हो चुकी है। यादव ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल है, हत्या डकैती लूट और बलात्कार जैसी घटनाएं आम हो गई हैं असल बात तो यह है कि इस सरकार के शासनकाल में नौकरशाही पूरी तरह बेकाबू हो गई है और वह मनमानी पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी पूरी कर ली है और पार्टी की मंशा है कि समान विचारधारा वाले दल एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़े । प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा, "हमारा पूरा प्रयास है कि समाजवादी पार्टी भी इसमें शामिल हो जिससे भाजपा को सत्ता से हटाने में कामयाबी मिले।’’ उन्होंने किसान आंदोलन पर कहा कि नए कृषि कानूनों ने किसानों को बर्बाद कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uncontrollable bureaucracy in Yogi Raj: Shivpal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे