अनाधिकृत रूप से खरीद बिक्री, जमाखोरी किए जा रहे 60 ऑक्सीजन के सिलेंडर जब्त
By भाषा | Updated: April 29, 2021 00:38 IST2021-04-29T00:38:06+5:302021-04-29T00:38:06+5:30

अनाधिकृत रूप से खरीद बिक्री, जमाखोरी किए जा रहे 60 ऑक्सीजन के सिलेंडर जब्त
पटना, 28 अप्रैल बिहार की राजधानी पटना के एसकेपुरी थाना अंतर्गत आनंदपुरी इलाके में अनाधिकृत रूप से खरीद बिक्री एवं जमाखोरी किए जाने की सूचना पर जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को की गयी छापेमारी में एक किराए के मकान से ऑक्सीजन के 60 सिलेंडर जब्त किए हैं।
पटना जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त ऑक्सीजन सिलेंडर एक संस्था के दफ्तर से बरामद किए गए हैं ।
मौके पर मौजूद एक खरीददार ने बताया कि एक छोटा 5 लीटर का सिलिंडर 10000 में बिक रहा है। उक्त दफ्तर से रितेश शर्मा को हिरासत में लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।