उमेश पाल अपहरण केस: साबरमती जेल में क्वारंटाइन हुआ अतीक अहमद, अब कैदियों तरह रहेगा माफिया

By अंजली चौहान | Published: March 31, 2023 01:07 PM2023-03-31T13:07:44+5:302023-03-31T13:49:21+5:30

Umesh Pal kidnapping case Ateeq Ahmed quarantined after fainting in Sabarmati jail now mafia will remain like prisoners | उमेश पाल अपहरण केस: साबरमती जेल में क्वारंटाइन हुआ अतीक अहमद, अब कैदियों तरह रहेगा माफिया

फाइल फोटो

Highlightsप्रयागराज से लौटने के बाद अतीक अहमद की तबियत बिगड़ी कोरोना जांच और खराब तबियत के कारण उसे क्वारंटीन किया गयासाबरमती जेल में अतीक अब कैदियों की तरह रहेगा

अहमदाबाद:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल अपहरण केस में उम्रकैद की सजा के बाद साबरमती जेल में अतीक अहमद को क्वारंटाइन किया गया है। साबरमती जेल में अब अतीक उम्रकैद की सजा काटेगा और साथ ही उसे कैदी की नंबर प्लैट भी मिल गई है। 

नवभारत टाइम्स के मुताबिक, केस के सिलसिले में प्रयागराज पहुंचे अतीक की जब वहां से वापसी हुई तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसे देखते हुए जेल प्रशासन ने उसकी निगरानी बढ़ा दी है। अतीक 29 मार्च को जब देर शाम साबरमती जेल पहुंचा तो उसे चक्कर आने लगे, इसके बाद उसके स्वास्थ्य की जांच कराई गई।

जानकारी के अनुसार, बेहोशी की हालत को देखते हुए अतीक को कुछ दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है। जेल प्रशासन के मुताबिक, माफिया का आज कोरोना आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा। टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे हाई सिक्योरिटी जेल भेज दिया जाएगा। 

अतीक को मिला कैदी नंबर 

कोर्ट से सजा का ऐलान होने के बाद अतीक अहमद फिलहाल साबरमती जेल में नई जेल में रह रहा है लेकिन जल्द ही उसे पुरानी जेल में भेजा जाएगा। दरअसल, अतीक की तबियत ठीक होने और उसकी कोरोना जांच नेगेटिव आने के बाद ही उसे पुरानी जेल में शिफ्ट किया जाएगा।

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, माफिया अतीक को कैदी नंबर 17052 दिया गया है और इसी के साथ ये उसकी नई पहचान होगी। गौरतलब है कि अतीक अहमद को डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और हाइपरटेंशन की बीमारी है ऐसे में वह पहले से कई दवाइंया लेता है। 

बता दें कि जेल में कैदी नंबर मिलने के बाद अतीक अब कैदियों की तरह कपड़े भी पहनेगा। दूसरे कैदियों की तरह ही अतीक को भी एक ड्रेस दी जाएगी जो उसे पहननी होगी। जानकारी के अनुसार, आज से पहले अतीक का खाना जेल से बाहर से आता था और वह अपने मन से कपड़े पहनता था अपने मन का खाना खाता था, लेकिन अब ये सब बदलने वाला है।

माफिया से राजनेता बने अतीक के सारे ऐश-ओ-आराम अब खत्म हो जाएंगे। जेल में रहते हुए अतीक को कैदी नंबर के साथ कैदियों वाली वर्दी पहननी होगी। इसके अलावा अन्य कैदियों की तरह उसे उसकी कार्यक्षमता के अनुसार काम दिया जाएगा और वह उसे करेगा। 

Web Title: Umesh Pal kidnapping case Ateeq Ahmed quarantined after fainting in Sabarmati jail now mafia will remain like prisoners

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे