बांधवगढ़ टाइगर रिवर्ज में  17 वर्षीय बाघिन की मौत

By भाषा | Published: August 8, 2019 03:30 PM2019-08-08T15:30:11+5:302019-08-08T15:30:11+5:30

बीटीआर के प्रभारी क्षेत्रीय उप निदेशक अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि ताला रेंज के बठान इन्क्लोजर में तीन माह पहले रखी गई बाघिन टी-23 की गुरुवार को सुबह मौत हो गई।

Umaria: Tigress T-23 died at Bandhavgarh National Park late last night. | बांधवगढ़ टाइगर रिवर्ज में  17 वर्षीय बाघिन की मौत

बाघिन के शव को आज पोस्टमार्टम कर नियमानुसार जलाया जायेगा।

Highlightsशुक्ला ने बाघिन का उपचार कर रहे चिकित्सक के हवाले से बताया कि घायल होने के बाद बाघिन कमजोर हो गई थी।शुक्ला ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार बीटीआर में कुल 110 बाघ हैं।

मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिवर्ज (बीटीआर) में 17 साल की एक बाघिन की बृहस्पतिवार सुबह को स्वाभाविक तौर पर मौत हो गई। बीटीआर के प्रभारी क्षेत्रीय उप निदेशक अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि ताला रेंज के बठान इन्क्लोजर में तीन माह पहले रखी गई बाघिन टी-23 की गुरुवार को सुबह मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि बाघिन की उम्र 17 साल की थी और मार्च माह में दुगबार बीट में एक बाघ के साथ आपसी लड़ाई में घायल होने के बाद उसे यहां इन्क्लोजर में रख कर उसका उपचार किया जा रहा था। शुक्ला ने बाघिन का उपचार कर रहे चिकित्सक के हवाले से बताया कि घायल होने के बाद बाघिन कमजोर हो गई थी व पिछले तीन दिन से कुछ भी नहीं खा रही थी।

उन्होंने बताया कि बाघिन के शव को आज पोस्टमार्टम कर नियमानुसार जलाया जायेगा। शुक्ला ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार बीटीआर में कुल 110 बाघ हैं। प्रदेश के उमरिया जिले में पिछले 15 दिनों में यह चौथे बाघ की मौत है। इससे पहले बीटीआर में आपसी लड़ाई में तीन बाघों की मौत हो चुकी है। 

Web Title: Umaria: Tigress T-23 died at Bandhavgarh National Park late last night.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे