उमा भारती अचानक पहुँच गई आरएसएस मुख्यालय, एक दिन पहले सीएम फड़नवीस ने लिया था 'मार्गदर्शन'

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 29, 2018 03:48 PM2018-12-29T15:48:30+5:302018-12-29T15:48:30+5:30

Uma Bharti suddenly reached rss headquarters in nagpur, devendra fadnavis visited one day earlier | उमा भारती अचानक पहुँच गई आरएसएस मुख्यालय, एक दिन पहले सीएम फड़नवीस ने लिया था 'मार्गदर्शन'

उमा भारती नरेंद्र मोदी सरकार में 'पेयजल और स्‍वच्‍छता मंत्रालय' की मंत्री हैं। (फाइल फोटो)

Highlights बीजेपी और आरएसएस दोनों के नेता उमा भारती के नागपुर पहुंचने की खबर पर मौन हैं।माना जा रहा है कि सीएण देवेंद्र फड़नवीस ने शिव सेना के बारे में आरएसएस के प्रमुख लोगों से चर्चा की।दावा किया जा रहा है कि बीजेपी प्रमुख अमित शाह भी जल्द ही नागपुर आ सकते हैं।

लोक सभा चुनाव 2019 की पार्श्वभूमि में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुख्यालय में भाजपा नेताओं के पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के अचानक संघ मुख्यालय पहुंचने के अगले ही दिन केंद्रीय पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती शुक्रवार (28 दिसंबर) को शहर पहुंच गईं. संघ नेताओं से दो घंटे चर्चा के बाद वे वापस भोपाल लौट गईं.

इस दौरान उन्होंने संघ के पूर्व प्रवक्ता मागो वैद्य से भी मुलाकात की. उमा भारती के नागपुर दौरे को लेकर गोपनीयता बरती गई थी. लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा के बाद यह उनका दूसरा नागपुर दौरा है. संघ सूत्रों के अनुसार, उमा भारती आज सुबह 10.15 बजे भोपाल से ट्रेन से यहां पहुंचीं. रेलवे स्टेशन से वे सीधे संघ मुख्यालय गईं. संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत से एक घंटे तक चर्चा के बाद वे संघ मुख्यालय से निकलकर मागो वैद्य के घर पहुंचीं.

उमा भारती करीब दस मिनट वहां रुकने के बाद वे रेलवे स्टेशन निकल गईं. दोपहर 12 बजे वे जीटी एक्सप्रेस से भोपाल के लिए रवाना हो गईं. उल्लेखनीय है कि उमा भारती वैद्य को पिता तुल्य मानती हैं. वे उनसे मिलने के लिए अक्सर शहर भी आती हैं.

बताया जाता है कि वे आज वैद्य को एक चैनल द्वारा पुरस्कार दिए जाने पर शुभकामनाएं देने आई थीं. गुरुवार की रात प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने भी अचानक संघ मुख्यालय पहुंचकर संघ के नेताओं से चर्चा की. दावा किया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने शिवसेना के साथ संबंधों को लेकर संघ का मार्गदर्शन लिया.

राम मंदिर पर चर्चा !

संघ के साथ- साथ भाजपा ने भी उमा भारती के दौरे को लेकर चुप्पी साध रखी है. हालांकि भाजपा सूत्रों का दावा है कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर उन्होंने संघ नेताओं से चर्चा की. उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य कारणों से चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर चुकी उमा भारती भोपाल में उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश के कुछ विधायकों के साथ बैठक करने की वजह से चर्चा में हैं. सरकार का हिस्सा होने के बाद भी वे राम मंदिर को लेकर मुखर हैं.

अमित शाह भी आएंगे?

भाजपा नेता दावा कर रहे हैं कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी इसी महीने नागपुर आकर संघ के नेताओं का मार्गदर्शन लेंगे. वे 19 जनवरी को शहर में आयोजित किए जा रहे भाजपा के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के सिलसिले में शहर पहुंचेंगे. वे 20 जनवरी को इसके समापन समारोह में भी मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि वे इसी दौरान संघ मुख्यालय पहुंचकर संघ नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

English summary :
The Union Water Supply and Sanitation Minister Uma Bharti reached rss office on Friday (December 28) the next day after the headquarters of Chief Minister Devendra Fadnavis. After two hours of discussions with RSS leaders, she returned to Bhopal.


Web Title: Uma Bharti suddenly reached rss headquarters in nagpur, devendra fadnavis visited one day earlier

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे