उल्फा ने ली गुवाहाटी ब्लास्ट की ज़िम्मेदारी, हमले में चार घायल

By स्वाति सिंह | Published: October 13, 2018 07:18 PM2018-10-13T19:18:22+5:302018-10-13T19:18:22+5:30

सम के पुलिस महानिदेशक कुलाधर सैकिया ने बताया कि तकरीबन पौने बारह बजे दोपहर में पान बाजार इलाके में निर्माण सामग्री की ढेर में एक विस्फोट हुआ जिससे चार राहगीर घायल हो गए। घायलों में एक महिला शामिल है।

ULFA claims responsibility to Blast in Guwahati | उल्फा ने ली गुवाहाटी ब्लास्ट की ज़िम्मेदारी, हमले में चार घायल

उल्फा ने ली गुवाहाटी ब्लास्ट की ज़िम्मेदारी, हमले में चार घायल

गुवाहाटी के सुकलेश्वर घाट इलाके में शनिवार को एक विस्फोट हुआ जिसमें चार लोग घायल हो गए। उल्फा ने इसकी जिम्मेदारी ली है और कहा है कि यह असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को अद्यतन करने के खिलाफ उसके विरोध का इजहार था।

असम के पुलिस महानिदेशक कुलाधर सैकिया ने बताया कि तकरीबन पौने बारह बजे दोपहर में पान बाजार इलाके में निर्माण सामग्री की ढेर में एक विस्फोट हुआ जिससे चार राहगीर घायल हो गए। घायलों में एक महिला शामिल है।

सैकिया ने कहा, 'बहुत तरह के विस्फोटक यंत्र हैं...कुछ में स्विच होते हैं। जांच के बाद ही यह पता चलेगा कि क्या कोई आतंकवादी संगठन इसमें संलिप्त है।

घायलों की पहचान कल्प ज्योति तालुकदार, शंकु कुमार दास, तायफुद्दीन अहमद और बिनिता दास के रूप में किया गया है। उन्हें हल्की चोटें आई हैं। उनका इलाज निकटवर्ती महेन्द्र मोहन चौधरी सिविल अस्पताल में किया जा रहा है।

इस बीच, उल्फा (स्वतंत्र) के परेश बरूआ ने स्थानीय टीवी चैनलों को फोन कर दावा किया कि यह विस्फोट नागरिकता (संशोधन) विधेयक और एनआरसी को अद्यतन करने पर विरोध जताने के लिए किया गया है।

बरूआ ने आरोप लगाया कि एनआरसी का उपयोग गैर-असमी लोगों को राज्य में बसाने के लिए किया जाएगा।

बता दें कि असम के गुवाहाटी के फैंसी बाजार शनिवार को दोपहर 12 बजे के आस-पास बम ब्लास्ट हुआ था। इस घटना में चार लोगों के घायल होने की सूचना है। यह विस्फोट महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल (एमएमसी) के पीछे पनबाजार पुलिस स्टेशन के आसपास हुआ था। 

विस्फोट में चार लोग घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए एमएमसी अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस फोर्स मौजूद है। इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: ULFA claims responsibility to Blast in Guwahati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Assamअसम