UKSSSC Recruitment Scam 2022: जब तक घोटाले में शामिल हर व्यक्ति जेल नहीं पहुंच जाता तब तक जांच बंद नहीं होगी : सीएम धामी

By रुस्तम राणा | Published: September 15, 2022 03:28 PM2022-09-15T15:28:46+5:302022-09-15T15:31:30+5:30

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, जो भर्ती घोटाला आपके सामने आ रहा है वो कोई 1-2 साल का नहीं बल्कि लंबे समय से चल रहा था। इसके खिलाफ कभी जांच नहीं हुई।

UKSSSC Recruitment Scam 2022: The investigation will not stop until everyone involved in the scam reaches the jail: CM Dhami | UKSSSC Recruitment Scam 2022: जब तक घोटाले में शामिल हर व्यक्ति जेल नहीं पहुंच जाता तब तक जांच बंद नहीं होगी : सीएम धामी

UKSSSC Recruitment Scam 2022: जब तक घोटाले में शामिल हर व्यक्ति जेल नहीं पहुंच जाता तब तक जांच बंद नहीं होगी : सीएम धामी

Highlightsसीएम धामी ने बताया उत्तराखंड एसटीएफ ने मामले में अब तक 39 लोगों को किया गिरफ़्तारधामी ने कहा- घोटाला कोई 1-2 साल का नहीं बल्कि लंबे समय से चल रहा था, इसके खिलाफ कभी जांच नहीं हुई

चमोली: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भर्ती घोटाले को लेकर (UKSSSC Recruitment Scam 2022) गुरुवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह घोटाला लंबे समय से चला आ रहा था और इसके खिलाफ कभी जांच नहीं हुई। चमोली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धामी ने कहा, जो भर्ती घोटाला आपके सामने आ रहा है वो कोई 1-2 साल का नहीं बल्कि लंबे समय से चल रहा था। इसके खिलाफ कभी जांच नहीं हुई। जैसे ही मामला मेरे सामने आया हमने तय किया कि हम अपने बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने देंगे। 

उन्होंने कहा, उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने अब तक 39 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है। जब तक घोटाले में शामिल हर एक व्यक्ति जेल में नहीं पहुंच जाता तब तक जांच बंद नहीं होगी। उन्होंने कहा, हमने मंत्रिमंडल में निर्णय लिया है कि हमारी जो 7 हजार भर्तियां खाली हैं, उन सबको लोकसेवा आयोग से कराएंगे। 

अपने संबोधन में राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा, हमारा एकमात्र लक्ष्य है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है। हमने नई सरकार के गठन होते ही समान नागरिक संहिता को लेकर कमेटी का गठन कर दिया है। 5 सदस्यीय कमेटी ने जनता से संवाद भी शुरू कर दिया है। 

आपको बता दें कि बीते सोमवार को उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को यूकेएसएसएससी द्वारा की गई नियुक्तियों में कथित अनियमितताओं पर 21 सितंबर से पहले एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा ने यह निर्देश खटीमा के कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी द्वारा अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग वाली एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किया है।

Web Title: UKSSSC Recruitment Scam 2022: The investigation will not stop until everyone involved in the scam reaches the jail: CM Dhami

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे