ब्रिटेन के सेना प्रमुख ने भारत के थलसेना प्रमुख और सीडीएस के साथ बातचीत की
By भाषा | Updated: October 26, 2021 22:40 IST2021-10-26T22:40:01+5:302021-10-26T22:40:01+5:30

ब्रिटेन के सेना प्रमुख ने भारत के थलसेना प्रमुख और सीडीएस के साथ बातचीत की
नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने मंगलवार को ब्रिटेन के सेना प्रमुख जनरल सर मार्क कार्लटन-स्मिथ के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने के उपायों पर व्यापक बातचीत की।
जनरल कार्लटन-स्मिथ ने जनरल रावत और जनरल नरवणे के साथ अलग-अलग भी बात की। बताया जा रहा है कि इन बैठकों में अफगानिस्तान की स्थिति पर भी चर्चा हुई। भारतीय थलसेना ने ट्वीट किया, “ब्रिटेन की सेना के प्रमुख जनरल सर मार्क कार्लटन-स्मिथ ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग मजबूत करने पर विचारों का आदान प्रदान किया।”
भारतीय थलसेना ने कहा कि जनरल कार्लटन-स्मिथ ने दोनों देशों की सेनाओं के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर जनरल नरवणे से भी बात की। ब्रिटिश सेना प्रमुख भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं और इससे कुछ दिन पहले ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रूस भारत का दौरा कर चुकी हैं।
बैठक से पहले जनरल कार्लटन-स्मिथ ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों की श्रद्धांजलि दी और उन्हें साउथ ब्लॉक के लॉन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।