VIDEO: महाकाल को जल चढ़ाने के लिए जिद पर अड़ी बुजुर्ग महिला, सुरक्षाकर्मियों को धक्का देकर बेरिकेड्स से कूदी और फिर....

By भाषा | Published: March 27, 2023 07:44 AM2023-03-27T07:44:35+5:302023-03-27T07:54:09+5:30

आपको बता दें कि कोविड 19 के खत्म होने के बाद दर्शन के लिए लोगों की मंदिर में खूब भीड़ लगने लगी था। इस कारण प्रशासन ने मंदिर ने जल चढ़ाने को लेकर शुल्क लेना शुरू कर दिया था।

ujjain elderly woman insisted offering water mp Mahakal pushed security personnel jumped from barricades video | VIDEO: महाकाल को जल चढ़ाने के लिए जिद पर अड़ी बुजुर्ग महिला, सुरक्षाकर्मियों को धक्का देकर बेरिकेड्स से कूदी और फिर....

फोटो सोर्स: Twitter @Kapil_news

Highlightsमहाकाल को जल चढ़ाने को लेकर एक बुजुर्ग महिला ने जमकर हंगामा किया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें महिला को ऐसा करते हुए देखा गया है। महिला ने अंदर जाने के लिए न केवल सुरक्षाकर्मियों को धक्का दिया बल्कि बेरिकेड्स से भी कूदी है।

भोपाल: उज्जैन शहर में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल पर जल चढ़ाने की इच्छा लेकर आयी एक महिला ने शुल्क देकर गर्भगृह में प्रवेश करने के नियम को लेकर हंगामा किया। हालांकि अंतत: मंदिर प्रशासन ने उसे नि:शुल्क गर्भगृह में प्रवेश करके शिवलिंग पर जल चढ़ाने की अनुमति दे दी। 

गौरतलब है कि इस पूरी घटना का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जुनवाल ने रविवार को बातचीत में इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘‘घटना करीब चार-पांच दिन पुरानी है और इसका वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।’’

कोविड 19 के बाद भीड़ को देखते हुए बनाए गए नियम

इस पर बोलते हुए सहायक प्रशासक मूलचंद जुनवाल बताया कि कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियां समाप्त होने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजा को आने लगे थे जिससे गर्भगृह में बहुत भीड़ लग जाती थी। उन्होंने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लक्ष्य से प्रशासन ने दर्शन और पूजा के लिए शुल्क लगाने का फैसला लिया था। 

जुनवाल ने बताया कि हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और घटना को लेकर मंदिर प्रशासन ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं की है। उन्होंने बताया, ‘‘श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने मंदिर के शीघ्र दर्शन के लिए 250 रुपए प्रति व्यक्ति और गर्भगृह में अंदर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करने के लिए 750 रुपए प्रति व्यक्ति दर तय किया है।’’ 

महिला ने दावा किया कि नहीं है उसके पास पैसे

जुनवाल ने बताया, वहीं, सामान्य पंक्ति में लग कर दर्शन करने वाले लोगों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है और वे नंदी के दर्शन कर वहीं पर जल अर्पित करते हैं, जो एक पाइप के जरिए गर्भगृह में शिवलिंग पर चढ़ता है। उन्होंने बताया, उक्त महिला का कहना था उनके पास गर्भगृह में जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करने के लिए मंदिर द्वारा तय 750 रुपए का शुल्क देने के लिए पैसे नहीं हैं और उसे नि:शुल्क शिवलिंग पर जल चढ़ाने दिया जाए। 

जुनवाल ने बताया, लेकिन, वहां तैनात पुलिसकर्मियों एवं मंदिर प्रशासन के कर्मचारियों ने जब महिला को ऐसा करने से रोका तो वह हंगामा करने लगीं और वहां लगे अवरोधक लांघ कर नंदी कक्ष पार करते हुए सीधे गर्भगृह के दरवाजे पर पहुंच गईं। उन्होंने कहा कि इस दौरान मंदिर कर्मचारी और पुलिसकर्मियों ने उसे बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिला महाकाल को सिर्फ एक लोटा जल अर्पित करने पर अड़ी रही। 

जल चढ़ाने के बाद महिला दिखी काफी खुश- सहायक प्रशासक 

मामले में जुनवाल ने आगे कहा कि ‘‘मंदिर के कर्मचारियों और पुलिस सुरक्षाकर्मियों ने महिला की जिद और शिव भक्ति का सम्मान करते हुए उन्हें अंतत: महाकाल के गर्भगृह में प्रवेश करने और शिवलिंग पर जल चढ़ाने की अनुमति दे दी।’’ उन्होंने कहा कि महाकाल को जल अर्पित कर महिला प्रसन थीं, लेकिन अंत तक वह कहती रहीं कि मंदिर को शुल्क देने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं। बता दें कि उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और यहां बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। 
 

Web Title: ujjain elderly woman insisted offering water mp Mahakal pushed security personnel jumped from barricades video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे