यूजीसी ने ओडिशा के कालाहांडी विश्वविद्यालय को मान्यता प्रदान की

By भाषा | Published: August 19, 2021 08:16 PM2021-08-19T20:16:35+5:302021-08-19T20:16:35+5:30

UGC recognizes Odisha's Kalahandi University | यूजीसी ने ओडिशा के कालाहांडी विश्वविद्यालय को मान्यता प्रदान की

यूजीसी ने ओडिशा के कालाहांडी विश्वविद्यालय को मान्यता प्रदान की

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने ओडिशा के भवानीपटना स्थित कालाहांडी विश्वविद्यालय को मान्यता प्रदान कर दी है और संस्थान को अपनी विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल कर लिया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ओडिशा सरकार ने पिछले साल जुलाई में कालाहांडी जिले के सरकारी कॉलेज (स्वायत्त), भवानीपटना को राज्य विश्वविद्यालय के रूप में अधिसूचित किया था। अधिकारी ने बताया कि संस्थान के रजिस्ट्रार को लिखे पत्र में यूजीसी ने बुधवार को कहा कि 1960 में शुरू हुए इस कॉलेज को एक सितंबर, 2020 से ओडिशा विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत कालाहांडी विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित किया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को घोषणा की थी कि यूजीसी अधिनियम 1956 के तहत संस्थान को विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता दी गई है। अधिकारी ने कहा, '' विश्वविद्यालय का नाम यूजीसी अधिनियम की धारा 2(एफ) के तहत स्थापित विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UGC recognizes Odisha's Kalahandi University

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे