Uddhav Thackeray vs Shinde: मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए, जन्म आम लोगों के जीवन में सुनहरे दिन लाने के लिए हुआ?, शिंदे और ठाकरे में जारी वाकयुद्ध

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 1, 2025 13:38 IST2025-03-01T13:38:00+5:302025-03-01T13:38:44+5:30

Uddhav Thackeray vs Shinde: पुणे जिले के जुन्नार में पार्टी की ‘धन्यवाद रैली’ में शिंदे ने कहा कि वह मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए हैं, बल्कि उनका जन्म आम लोगों के जीवन में सुनहरे दिन लाने के लिए हुआ है।

Uddhav Thackeray vs eknath Shinde born with silver spoon Not born silver spoon born bring golden days lives common people War Shinde and Thackeray | Uddhav Thackeray vs Shinde: मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए, जन्म आम लोगों के जीवन में सुनहरे दिन लाने के लिए हुआ?, शिंदे और ठाकरे में जारी वाकयुद्ध

file photo

Highlightsशिंदे ने कहा कि वह आम नागरिक को ‘सुपरमैन’ बनाना चाहते थे। ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार गिर गई।

पुणेः महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए उनकी तुलना ‘नीरो से की, जो रोम के जलते समय बांसुरी बजाता रहा।’ पुणे जिले के जुन्नार में पार्टी की ‘धन्यवाद रैली’ में शिंदे ने कहा कि वह मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए हैं, बल्कि उनका जन्म आम लोगों के जीवन में सुनहरे दिन लाने के लिए हुआ है।

शिंदे ने कहा कि वह आम नागरिक को ‘सुपरमैन’ बनाना चाहते थे। शिंदे ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह किया और जून 2022 में शिवसेना को विभाजित कर दिया, जिससे ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार गिर गई। ठाकरे पर निशाना साधते हुए शिंदे ने कहा कि जब रोम जल रहा था तो नीरो बांसुरी बजा रहा था और उनका मामला भी ऐसा ही है। 
 

Web Title: Uddhav Thackeray vs eknath Shinde born with silver spoon Not born silver spoon born bring golden days lives common people War Shinde and Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे