बेटे आदित्य संग उद्धव ठाकरे ने अजित पवार से की मुलाकात, सामने आया वीडियो, देखें

By मनाली रस्तोगी | Published: July 19, 2023 03:17 PM2023-07-19T15:17:26+5:302023-07-19T15:19:14+5:30

गत दो जुलाई को अजित पवार और राकांपा के आठ अन्य विधायक एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे, जिनमें छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल और हसन मुशरिफ भी शामिल हैं।

Uddhav Thackeray Meets Ajit Pawar For First Time Since NCP Split | बेटे आदित्य संग उद्धव ठाकरे ने अजित पवार से की मुलाकात, सामने आया वीडियो, देखें

(फाइल फोटो)

Highlightsअजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था, जबकि आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।उद्धव ठाकरे नवगठित विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया) का हिस्सा हैं।अजित पवार मंगलवार को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक में शामिल हुए।

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मुंबई में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात की। समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक वीडियो ट्वीट कर यह जानकारी साझा की। वीडियो में उद्धव और आदित्य ठाकरे अजित पवार के साथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि उद्धव ठाकरे की अजित पवार के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहली मुलाकात है।

गत दो जुलाई को अजित पवार और राकांपा के आठ अन्य विधायक एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे, जिनमें छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल और हसन मुशरिफ भी शामिल हैं। अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था, जबकि आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। दिलचस्प बात ये है कि उद्धव ठाकरे नवगठित विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया) के खेमे में हैं।

वहीं, अजित पवार की बात की जाए तो वो मंगलवार को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक में शामिल हुए। इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष किया और कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की याद तभी आई जब 26 विपक्षी पार्टियां मिलकर 'इंडिया' समूह बनाने के लिए एकसाथ आ गईं। 

2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों ने 'इंडिया' का गठन किया है। बेंगलुरु में मंगलवार को हुई 26 विपक्षी पार्टियों की बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन को 'इंडिया' नाम देने पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव स्वीकृत किया गया।

पहले इस गठबंधन का नाम "इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव एलायंस" (इंडिया) रखने का विचार था, लेकिन कुछ नेताओं का तर्क था कि 'डेमोक्रेटिक' शब्द रखने से भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले 'नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस' का भाव आता है। इसके बाद 'डेमोक्रेटिक' के स्थान पर 'डेवलपमेंटल' किया गया।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Uddhav Thackeray Meets Ajit Pawar For First Time Since NCP Split

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे