महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे कर रहे हैं ‘औरंगजेब फैन क्लब’ का नेतृत्व, अमित शाह ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख पर बोला हमला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 21, 2024 20:07 IST2024-07-21T20:07:54+5:302024-07-21T20:07:54+5:30

अमित शाह ने शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को ‘औरंगजेब फैन क्लब’ का प्रमुख करार दिया और कहा कि वह 1993 के मुंबई श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगने वाले लोगों के साथ बैठे हैं। 

Uddhav Thackeray is leading 'Aurangzeb Fan Club' in Maharashtra, Amit Shah attacked Shiv Sena (UBT) chief | महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे कर रहे हैं ‘औरंगजेब फैन क्लब’ का नेतृत्व, अमित शाह ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख पर बोला हमला

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे कर रहे हैं ‘औरंगजेब फैन क्लब’ का नेतृत्व, अमित शाह ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख पर बोला हमला

Highlightsशाह ने शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को ‘औरंगजेब फैन क्लब’ का प्रमुख करार दियाउन्होंने कहा, वह 1993 के मुंबई श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगने वाले लोगों के साथ बैठे हैंभाजपा के वरिष्ठ नेता ने पुणे में कहा, ‘‘शरद पवार ने भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाया

पुणे: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को विपक्षी नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार पर तीखा हमला किया और उन्हें देश में भ्रष्टाचार का सरगना करार दिया। पुणे में भाजपा के राज्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर 2024 के लोकसभा चुनाव में हार के बावजूद अहंकार प्रदर्शित करने का आरोप लगाया। उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को ‘औरंगजेब फैन क्लब’ का प्रमुख करार दिया और कहा कि वह 1993 के मुंबई श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगने वाले लोगों के साथ बैठे हैं। 

शाह ने कहा कि भाजपा नीत महायुति महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 2014 और 2019 के चुनावों से बेहतर प्रदर्शन करेगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने पुणे में कहा, ‘‘शरद पवार ने भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाया।’’ उन्होंने कहा कि भारत की जनता ने हाल के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर अपनी मुहर लगाई है। 

शाह ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव में हमारी जीत के बाद राहुल गांधी का अहंकार चूर-चूर हो जाएगा।’’ शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे उन लोगों के साथ बैठे हैं, जिन्होंने 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगा था।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘औरंगजेब फैन क्लब क्या है? जो (26/11 आतंकी हमले के दोषी) कसाब को बिरयानी खिलाते हैं, जो याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगते हैं, जो (विवादित इस्लामी उपदेशक) जाकिर नाइक को शांति दूत पुरस्कार देते हैं और जो (प्रतिबंधित इस्लामी संगठन) पीएफआई का समर्थन करते हैं। उद्धव ठाकरे को इन लोगों के साथ बैठने में शर्म आनी चाहिए।’’ 

भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए शाह ने कहा कि उन्हें महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों से परेशान नहीं होना चाहिए। महाराष्ट्र में भाजपा ने 2019 में लोकसभा की 23 सीट जीती थी, जो 2024 के चुनाव में घटकर नौ रह गई। उन्होंने कहा कि सरकार के अच्छे कामों और कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाकर राज्य विधानसभा चुनाव में नई ऊर्जा का संचरण हो सकता है। 

शाह ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के हर भाजपा कार्यकर्ता ने पार्टी की जीत में अपना योगदान दिया है। भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 2019 और 2014 से भी बेहतर प्रदर्शन करेगा। हम और अधिक मेहनत करेंगे तथा अपने लिए नए लक्ष्य तय करेंगे। महाराष्ट्र में भगवा फिर से लहराना चाहिए।’’ उन्होंने पुणे की तारीफ करते हुए इसे बाल गंगाधर तिलक का शहर बताया। 

(खबर पीटीआई भाषा)

Web Title: Uddhav Thackeray is leading 'Aurangzeb Fan Club' in Maharashtra, Amit Shah attacked Shiv Sena (UBT) chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे