लाइव न्यूज़ :

उद्धव ठाकरे ने भाजपा के 'ऑपरेशन लोटस' को बताया लोकतंत्र के लिए घातक, बोले- 'गलत परंपरा कायम हो रही है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 26, 2022 16:11 IST

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकने ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में लिखे लेख के जरिये केंद्र की भाजपा नेतृत्व पर आरोप लगाया कि वो ईडी के इस्तेमाल से दिल्ली की आम आदमी पार्टी को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है।

Open in App
ठळक मुद्देउद्धव ठाकरे ने दिल्ली सरकार के खिलाफ सीबीआई और ईडी की छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताया'सामना' में उद्धव ठाकरे ने लिखा कि केंद्र ईडी की मदद से दिल्ली सरकार को अस्थिर कर रहा हैशिवसेना प्रमुख ठाकरे ने भाजपा के 'ऑपरेशन लोटस' को देश के लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया

मुंबई: महाराष्ट्र में अपने विधायकों से मिले धोखे के कारण सत्ता गंवाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों मसलन सीबीआई और ईडी की छापेमारी के संबंध में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकने ने शुक्रवार को पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में लिखे लेख के जरिये केंद्र की भाजपा नेतृत्व पर ईडी की मदद से दिल्ली की आम आदमी पार्टी को अस्थिर करने का आरोप लगाया है।

'वर्षा' से वापस 'मातोश्री' में आकर अपने कुनबे को संभालने में जुटे हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में 'आप' सरकार को गिराने की कोशिश से पता चलता है कि भाजपा का 'ऑपरेशन लोटस' देश के लोकतंत्र के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है।

'सामना' के संपादकीय में उद्धव ठाकरे ने लिखा है कि केंद्र की भाजपा सरकार 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर बेहद डरी हुई है और यही कारण है कि वो शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी और नीतीश कुमार जैसे विपक्षी दलों के नेताओं को ईडी के जरिये दबाने और धमकाने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं कि वो उनकी पार्टी के 40 विधायकों को तोड़ने के लिए 800 करोड़ रुपये देने की पेशकश कर रही थी, लेकिन भाजपा ने आम आदमी पार्टी के इन आरोपों को खारिज किया है।

उद्धव ठाकने 'सामना' में लिखते हैं कि अगर इस बात में थोड़ी सी भी सच्चाई है तो इस बात से पता चलता है कि भाजपा का 'ऑपरेशन लोटस' देश के लोकतंत्र के लिए कितना घातक है। इसके साथ ही ठाकरे यह भी लिखते हैं कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी के शासन में केंद्रीय जांच एजेंसियों की छापेमारी और बदले की राजनीति सबसे बड़े हथियार बने हुए हैं।

भाजपा के विरोध दल अक्सर आरोप लगाते हैं कि गैर लोकतांत्रिक तरीके से वो विपक्षी दलों की सरकार को गिराने की साजिश करती है, जिसके लिए 'ऑपरेशन लोटस' शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। बीते 2014 के बाद से भाजपा ने कई राज्य सरकारों को साजिश करके केवल इसलिए गिरा दिया ताकि वहां पर भाजपा की सरकार बनाई जा सके, भले उसके पास बहुमत हो या फिर न हो।

'सामना' में उद्धव ठाकरे आरोप लगा रहे हैं कि केंद्र की सरकार केंद्रीय एजेंसी ईडी का इस्तेमाल आजकल दिल्ली की चुनी हुई केजरीवाल सरकार को गिराने में कर रहा है, जिसे लोकतंत्र में कहीं से भी सभ्य परंपरा नहीं कहा जा सकता है।

मालूम हो कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन से बनी महाविकास अघाड़ी सरकार को खुद शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे की बगावत के कारण सत्ता से जाना पड़ा था और उसके बाद एकनाथ शिंदे ने 40 बागी विधायकों के साथ भाजपा से हाथ मिला लिया था। इसके इनाम भी एकनाथ शिंदे को मिला और वो आज की तारीख में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने हुए हैं।

उद्धव ठाकरे ने 'सामना' में लिखा है कि महाराष्ट्र में ईडी का ऐसा दबाव था कि शिवसेना के बागी विधायकों ने सरेंडर कर दिया लेकिन दिल्ली में आप विधायकों ने ऐसा नहीं किया। इसके अलावा नीतीश कुमार ने बिहार में और के चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना में 'ऑपरेशन लोटस' को फेल कर दिया है।

महाराष्ट्र में सत्ता जाने के दर्द का इजहार करते हुए ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र समेत जिन भी प्रदेशों में भाजपा ने 'ऑपरेशन लोटस' को कामयाब बनाया, वहां उन्हें शुद्ध बहुमत नहीं मिला था लेकिन उन्होंने बहुमत की "लूट" को अंजाम दिया और कई राज्यों में सत्ता हासिल की।

उद्धव ठाकरे ने शिंदे समूह के साथ सुप्रीम कोर्ट में चल रही कानूनी लड़ाई का जिक्र करते हुए कहा कि शिवसेना को देश की सर्वोच्च अदालत पर पूरा भरोसा है, हमें न्याय मिलेगा, लेकिन हमें न्याय मिलने में देरी हो रही है, जो नहीं होनी चाहिए। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :उद्धव ठाकरेदिल्ली सरकारआम आदमी पार्टीअरविंद केजरीवालBJPकांग्रेसशिव सेना
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट