'साजिशों के बावजूद हम उपचुनाव जीते हैं', ऋतुजा लटके की जीत पर बोले उद्धव ठाकरे

By रुस्तम राणा | Published: November 6, 2022 06:19 PM2022-11-06T18:19:40+5:302022-11-06T18:32:52+5:30

उद्धव ठाकरे ने कहा, हमारे खिलाफ साजिशों के बावजूद हम उपचुनाव जीते हैं। यह हमारी जीत की शुरुआत है। हमारा नाम और चुनाव चिन्ह फ्रीज हुए थे। 

Uddhav Thackeray after his party's Rutuja Latke won Andheri by-election | 'साजिशों के बावजूद हम उपचुनाव जीते हैं', ऋतुजा लटके की जीत पर बोले उद्धव ठाकरे

'साजिशों के बावजूद हम उपचुनाव जीते हैं', ऋतुजा लटके की जीत पर बोले उद्धव ठाकरे

Highlightsनिर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक ऋतुजा लटके को कुल पड़े 86570 वोटों में से 66530 वोट मिलेनंबर दो निर्दलीय राजेश त्रिपाठी, जिन्हें सिर्फ 1571 वोट मिलेचुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक नोटा को 12,806 वोट मिले

मुंबई: अंधेरी उपचुनाव में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे की उम्मीदवार ऋतुजा लटके की जीत के बाद उद्धव ठाकरे का बयान आया है। शिवसेना सुप्रीमो ने इसे हमारी जीत की शुरुआत बताया है। ठाकरे ने कहा, हमारे खिलाफ साजिशों के बावजूद हम उपचुनाव जीते हैं। यह हमारी जीत की शुरुआत है। हमारा नाम और चुनाव चिन्ह फ्रीज हुए थे। 

यहां उद्धव ठाकरे ने बागियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन लोगों के बारे में बोलना मूर्खता है जिनके कारण हमारी पार्टी का प्रतीक और नाम फ्रीज हो गया। इस चुनाव में ठाकरे गुट की शिवसेना अपने नए नाम और चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में उतरी थी। 

निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक ऋतुजा लटके को कुल पड़े 86570 वोटों में से 66530 वोट मिले हैं। जबकि नंबर दो निर्दलीय राजेश त्रिपाठी, जिन्हें सिर्फ 1571 वोट मिले। खास बात यह है कि यहां नोटा का बटन बड़ी संख्या में लोगों ने दबाया है। चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक नोटा को 12,806 वोट मिले।

पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में ऋतुजा लटके की जीत से पता चलता है कि लोग शिवसेना का समर्थन कर रहे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के समर्थन से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट की उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाली लटके विजयी हुई हैं। 

जीत के बाद लटके ने ठाकरे से उनके आवास ‘मातोश्री’ में मुलाकात की। ठाकरे ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह तो बस एक लड़ाई की शुरुआत है। (पार्टी) चिन्ह महत्वपूर्ण है लेकिन लोग चरित्र भी देखते हैं। उपचुनाव के नतीजे दिखाते हैं कि लोग हमारा समर्थन करते हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि मैं शिवसैनिकों से भविष्य की सभी लड़ाइयों के लिए एकजुट होकर लड़ने की अपील करता हूं। इस चुनाव के लिए हमारी पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर रोक लगी थी लेकिन जो इसे चाहते थे वे चुनावी मैदान में कहीं नहीं थे।’’ 

अंतिम समय में उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार को वापस लेने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी हार को भांपते हुए दौड़ से पीछे हट गए।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Web Title: Uddhav Thackeray after his party's Rutuja Latke won Andheri by-election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे