मुंबई में 'व्यक्तिगत दुश्मनी' को लेकर उद्धव सेना नेता को गोली मारी गई, अस्पताल में भर्ती कराया गया

By रुस्तम राणा | Published: February 8, 2024 09:15 PM2024-02-08T21:15:47+5:302024-02-08T21:22:17+5:30

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, तीन गोलियां नेता अभिषेक घोसालकर को लगीं, जो कि शिवसेना (यूबीटी) नेता विनोद घोसालकर के बेटे हैं।

Uddhav Sena leader Abhishek Ghosalkar shot at in Mumbai over 'personal enmity', hospitalised | मुंबई में 'व्यक्तिगत दुश्मनी' को लेकर उद्धव सेना नेता को गोली मारी गई, अस्पताल में भर्ती कराया गया

मुंबई में 'व्यक्तिगत दुश्मनी' को लेकर उद्धव सेना नेता को गोली मारी गई, अस्पताल में भर्ती कराया गया

Highlightsशुरुआती जानकारी के मुताबिक, तीन गोलियां नेता अभिषेक घोसालकर को लगींपुलिस ने कहा कि अभिषेक को 'व्यक्तिगत दुश्मनी' के कारण गोली मारी गईपूर्व पार्षद अभिषेक को इलाके के करुणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी के दहिसर में गुरुवार को उद्धव गुट के एक शिवसेना नेता को गोली मार दी गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, तीन गोलियां नेता अभिषेक घोसालकर को लगीं, जो कि शिवसेना (यूबीटी) नेता विनोद घोसालकर के बेटे हैं। पुलिस ने कहा कि अभिषेक को 'व्यक्तिगत दुश्मनी' के कारण गोली मारी गई। पूर्व पार्षद अभिषेक को इलाके के करुणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, मॉरिस भाई को इस हमले का जिम्मेदार बताया जा रहा है, जो कि एक सोशल वर्कर है। एक साल पहले अभिषेक ने दहिसर पुलिस थाने में मॉरिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

हाल ही में, भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ ने महाराष्ट्र के उल्हासनगर में हिल लाइन पुलिस स्टेशन में एक वरिष्ठ पुलिसकर्मी के केबिन के अंदर शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ को गोली मार दी। दोनों राजनेता और उनके समर्थक लंबे समय से चले आ रहे भूमि विवाद पर शिकायत दर्ज कराने के लिए एकत्र हुए थे। इस घटना में शिवसेना विधायक राहुल पाटिल भी घायल हो गये थे। 

Web Title: Uddhav Sena leader Abhishek Ghosalkar shot at in Mumbai over 'personal enmity', hospitalised

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे