यूसी सर्वे: पीएम नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू को 87 प्रतिशत लोगों ने बताया सफल, 84 प्रतिशत चाहते हैं जारी रहे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 24, 2020 08:22 AM2020-03-24T08:22:34+5:302020-03-24T08:24:40+5:30

यूसी सर्वे: पीएम नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू को देखते हुए यूसी ने पूछा था कि क्या इसका आयोजन सफल रहा जिसका जवाब 57 हजार 182 लोगों ने दिया.

UC survey: 87 percent says PM narendra Modi public curfew successful, 84 percent want to continue | यूसी सर्वे: पीएम नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू को 87 प्रतिशत लोगों ने बताया सफल, 84 प्रतिशत चाहते हैं जारी रहे

जनता कर्फ्यू पर यूसी का सर्वे

Highlightsसर्वे में 87% लोगों ने माना कि जनता कर्फ्यू का आयोजन देश में सफल रहा57 हजार 182 लोगों ने दिया जवाब, 49 हजार 892 लोगों ने कहा सफल, करीब 7 हजार ने बताया असफल

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 22 मार्च को पूरे देश में जनता कर्फ्यू का पालन किया गया. इस दौरान लोग घरों में रहें और शाम पांच बजे अपने-अपने घरों के बाहर ताली और थाली बजाया. इस मौके पर यूसी ब्राउजर ने डिजिटल यूजर्स के बीच एक सर्वे किया. 

इसमें पूछे गए दो सवालों के जवाब में 87% लोगों ने माना कि यह आयोजन देश में सफल रहा. इसके साथ ही 84% लोगों ने साफ कहा कि इस जनता कर्फ्यू पूरे देश में ज्यादा दिनों तक लागू रखना चाहिए. गौरतलब है कि दुनिया के साथ भारत में भी कोरोना से ग्रसित लोगों की संख्य़ा में लगातार इजाफा हो रहा है.

जनता कर्फ्यू को देखते हुए यूसी ने पूछा था कि क्या इसका आयोजन सफल रहा जिसका जवाब 57 हजार 182 लोगों ने दिया. इसमें से 49 हजार 892 लोगों ने कहा कि यह आयोजन सफल रहा जबकि 7 हजार 291 लोगों का कहना था कि यह सफल नहीं रहा. 

इसी प्रकार यूसी ने अपने यूजर्स से पूछा कि क्या जनता कर्फ्यू को कुछ अन्य दिनों के लिए जारी कर देना चाहिए? तो इसका जवाब 72 हजार 399 लोगों ने दिया. इसमें से 60 हजार 898 लोगों का कहना था कि इसे लंबे समय तक बढ़ा देना चाहिए. साथ ही 11 हजार 442 इसके विरोध में थे.

Web Title: UC survey: 87 percent says PM narendra Modi public curfew successful, 84 percent want to continue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे