उबर ड्राइवर ने ट्रिप कैंसिलेशन से कमाए 23.3 लाख रुपए, जानें क्या है सच्चाई...

By आकाश चौरसिया | Published: November 6, 2023 04:22 PM2023-11-06T16:22:00+5:302023-11-06T17:02:11+5:30

उत्तरी कैलिफोर्निया में रह रहे 70 वर्षीय उबर ड्राइवर ने राइड कैंसिलेशन से 23.3 लाख रुपए कमाए हैं। लेकिन अफसोस की बात यह है कि अब उन्हें राइड ज्यादा नहीं मिल रही है क्योंकि ड्राइवरों की संंख्या बढ़ गई है।

Uber driver earns 23.3 lakh rupees from trip cancellation know about reality | उबर ड्राइवर ने ट्रिप कैंसिलेशन से कमाए 23.3 लाख रुपए, जानें क्या है सच्चाई...

फाइल फोटो

Highlightsउत्तरी कैरोलिना में उबर ड्राइवर ने कमाए 23.3 लाख रुपएउन्होंने बताया कि वो जल्दी कोई राइड स्वीकार नहीं करते हैक्योंकि कम दूरी वाली राइड में कम पैसा मिलता है- उबर ड्राइवर

नई दिल्ली: उत्तरी कैलिफोर्निया में रहने वाले 70 वर्षीय उबर ड्राइवर ने राइड कैंसिलेशन से 23.3 लाख रुपए कमाए हैं। उन्होंने यह राशि साल 2022 में आम तौर पर आईं राइड से 30 फीसदी ज्यादा राइड को रद्द करने से कमाए हैं। इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने 2022 में 1500 यात्राएं की है, जिसमें 10 फीसदी से कम ही राइड के लिए आए अनुरोध स्वीकार किए है।  

वह ड्राइवर छह साल पहले रिटायर हुआ था, जिसके बाद उसने पार्ट टाइम काम के तौर पर उसने यह काम चुना था। हालांकि, बिल नाम के इस शख्स न बताया कि उसके यहां पर राइड से ट्रिप पूरी करने का समय कम हो गया है। इसके चलते वह अब 40 घंटे से इतर 30 घंटे ही हर हफ्ते काम करता है। 

उन्होंने कहा कि वो अधिकतर राइड को स्वीकार ही नहीं करते हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि उन्हें इससे ज्यादा कमाई नहीं होगी। उन्हें यह भी बताया कि कोविड-19 के दौरान उन्होंने 50 डॉलर प्रति घंटे कमाए, इस दौरान उनके मुताबिक कुछ ने तो ये काम ही अस्थायी रूप से बंद कर दिया था। हालांकि, अब ड्राइवरों की संख्या बढ़ गई है और अब 15 से 20 डॉलर ही कमा पा रहे हैं। 

हालांकि, बिल ने बताया कि वो कई योजना के तहत अच्छी कमाई करते हैं। उन्होंने बताया कि वो एयरपोर्ट, पब बार जैसी जगहों पर रात के 10 से सुबर ढाई बजे तक शुक्रवार और शनिवार को कार ड्राइव करते हैं। ऐसा इसलिए वो करते हैं क्योंकि इस दौरान कमाई अच्छी होती और कुल मिलाकर रुपए अच्छे मिल जाते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जब हवाई जहाज लैंड करता है तो लोगों का राइड के लिए अनुरोध आता है, जिसके बाद प्रति राइड के रेट बढ़ जाते हैं। वहीं 20 मिनट की राइड पर 10 से 20 डॉलर चार्ज करते हैं और कभी-कभी यह 40 से 50 डॉलर भी रहता है। 

Web Title: Uber driver earns 23.3 lakh rupees from trip cancellation know about reality

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे