बलिया (उप्र) 30 मई बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के श्रीरामपुर घाट के समीप रविवार पूर्वाह्न दो युवक स्नान करते हुए गंगा नदी में डूब गए और अभी तक उनका पता नहीं चला।
बलिया शहर कोतवाली थाने के प्रभारी बाल मुकुंद मिश्र ने बताया कि आज पूर्वाह्न शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदपुर दियरा के रहने वाले रितेश यादव (25) व नारायण यादव (18) श्रीरामपुर घाट के समीप स्नान करते हुए गंगा नदी में डूब गए । उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पुलिस गोताखोरों के जरिये नदी में युवकों की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक दोनों का कोई पता नहीं चल सका।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।