दो युवक 84,200 रूपये के नकली नोट के साथ गिरफ्तार
By भाषा | Updated: September 2, 2021 20:22 IST2021-09-02T20:22:30+5:302021-09-02T20:22:30+5:30

दो युवक 84,200 रूपये के नकली नोट के साथ गिरफ्तार
राजस्थान के हनुमानगढ़ शहर में दो युवकों से 84 हजार 200 रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। हनुमानगढ़ की पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बृहस्पतिवार को बताया कि जंक्शन थाना पुलिस ने नकली भारतीय मुद्रा बनाकर आपूर्ति करने वाले कुलदीप सिंह उर्फ ज्ञानी (22) तथा शिवप्रकाश उर्फ शिवू (30) को रोका और उनकी उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 84 हजार 200 रूपये के नकली नोट बरामद किए। प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने रंगीन प्रिंटर से नकली नोट बनाना स्वीकार किया है। मामले में आगे जांच की जा रही है और उनके आरोपियों के अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।