शराब पीने से बीमार दो युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर

By भाषा | Updated: March 21, 2021 22:22 IST2021-03-21T22:22:53+5:302021-03-21T22:22:53+5:30

Two young men sick due to drinking, two are in critical condition | शराब पीने से बीमार दो युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर

शराब पीने से बीमार दो युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर

शांबी (उप्र) 21 मार्च कौशांबी जिले में शराब पीने से बीमार चार युवकों में से दो की रविवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दो को गंभीर हालत में प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

मंझनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि ग्राम खोपा थाना राजापुर, जिला चित्रकूट निवासी सत्यम (25), दुर्ग विजय (27) व उनके दो अन्य साथी शनिवार देर शाम शराब पीने से बीमार हो गए थे।

क्षेत्राधिकारी के मुताबिक युवकों को देर रात जिला अस्पताल कौशांबी में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था, जहां आज इलाज के दौरान सत्यम (25) और दुर्ग विजय (27) की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों को गंभीर हालत में प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों का शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two young men sick due to drinking, two are in critical condition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे