मप्र में पन्ना की खदानों में दो श्रमिकों को मिले कीमती हीरे

By भाषा | Published: November 3, 2020 06:44 PM2020-11-03T18:44:10+5:302020-11-03T18:44:10+5:30

Two workers found precious diamonds in emerald mines in MP | मप्र में पन्ना की खदानों में दो श्रमिकों को मिले कीमती हीरे

मप्र में पन्ना की खदानों में दो श्रमिकों को मिले कीमती हीरे

पन्ना (मप्र), तीन नवंबर मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध हीरा खदानों से दो मज़दूरों को दो कीमती हीरे मिलने से दीपावली से ठीक पहले उनकी किस्मत चमक गयी है और वे लखपति होने वाले हैं।

हीरा निरीक्षक अनुपम सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को दो श्रमिकों ने कार्यालय में दो हीरे जमा कराये हैं। दिलीप मिस्त्री को कृष्णा कल्याणपुर इलाके की जुरापुर खदान से 7.44 कैरेट का हीरा मिला है जबकि लखन यादव को 14.98 कैरेट का हीरा मिला है।

सिंह ने कहा कि हीरे का सही मूल्य अधिकारियों द्वारा तय किया जायेगा। एक अनुमान के अनुसार 7.44 कैरेट का हीरा 30 लाख रुपये के आसपास हो सकता है जबकि 14.98 कैरेट का हीरा इससे दुगुनी राशि का हो सकता है।

अधिकारी ने कहा कि दोनों हीरों की नीलामी की जायेगी। इसके बाद 12.5 प्रतिशत रॉयल्टी काटने के बाद शेष राशि इन दोनों श्रमिकों को दी जायेगी।

हीरा मिलने के बाद लखन यादव ने कहा, ‘‘हम खुश हैं। मुझे पहली बार हीरा मिला है। यह भगवान का उपहार है। मैं एक छोटा किसान हूं और दो एकड़ जमीन का मालिक हूं। हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाले पैसे का उपयोग बच्चों की पढ़ाई के लिये करुंगा।’’

दिलीप मिस्त्री ने कहा, ‘‘ईश्वर की कृपा से मुझे यह अच्छी गुणवत्ता वाला हीरा पहली बार मिला है। इस हीरे की बिक्री से मिलने वाले पैसे से अपने बच्चों का बेहतर पालन पोषण करुंगा।’’

बुंदेलखंड के पिछड़े क्षेत्र में पन्ना जिला आता है जो कि अपनी हीरे की खदानों के लिये प्रसिद्ध है।

Web Title: Two workers found precious diamonds in emerald mines in MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे