शाहजहांपुर (उप्र) 23 जनवरी जिले में गन्ना खरीद केंद्र पर तैनात चौकीदार की हत्या कर गन्ने से भरी हुई दो ट्रॉली लूटने का मामला शनिवार को सामने आयाl
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने शनिवार को बताया कि थाना सदर बाजार अंतर्गत शहबाज नगर में गन्ना खरीद केंद्र पर तैनात चौकीदार रामनाथ (57) की संभवत: शुक्रवार आधी रात के बाद हत्या कर दी गई।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर आज सुबह वह स्वयं मौके पर गए थे।
आनंद ने बतया कि ऐसा अनुमान है कि अपराधी गन्ना भरी टॉली यहां से ले जा रहे थे और जब इसका चौकीदार ने विरोध किया तो उसकी हत्या करने के उपरांत गन्ने से भरी दो ट्राली ले गएl
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों ने चौकीदार के हाथ पैर बांधने के बाद उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया जिससे उसकी दम घुटने से मौत हो गई।
एसपी के अनुसार मामले में कुछ सुराग मिले हैं तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर दी गई हैl
पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैl।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।