हैदराबाद: काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों में भिड़ंत से 5 लोग घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 11, 2019 12:08 PM2019-11-11T12:08:12+5:302019-11-11T12:49:29+5:30

काचिगुडा रेलवे स्टेशन पर कुरनूल सिटी सिकंदराबाद हरिद्वार एक्सप्रेस और लिंगमपल्ली-फलकनुमा  के बीच भिडंत हो गई।

Two trains have collided at Kacheguda Railway Station Hyderabad updates news | हैदराबाद: काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों में भिड़ंत से 5 लोग घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हैदराबाद: काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों में भिड़ंत से 5 लोग घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हैदराबाद के काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर आज (11 नवंबर) दो ट्रेनों के बीच में भिड़ंत हो गई। इस घटना में क्षति का पता नहीं चल पाया है। मौके पर प्रशासन पहुंच गई है और राहत बचाव कार्य में जुटी है।

एएनआई न्यूज एजेंसी की ताजा जानकारी के मुताबिक इस रेल हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि काचिगुडा रेलवे स्टेशन पर कुरनूल सिटी सिकंदराबाद हरिद्वार एक्सप्रेस और लिंगमपल्ली-फलकनुमा  के बीच भिडंत हो गई। इस घटना में लिंगमपल्ली-फलकनुमा की तीन कोच और कुरनूल सिटी सिकंदराबाद हरिद्वार एक्सप्रेस की चार डिब्बे पटरी से उतर गई। 

प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।  घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।


बताया जा रहा है कि इस हादसे में एमएमटीएस ट्रेन की छह बोगियाँ दुर्घटना की शिकार हो गई, जिनमें से तीन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के तुरंत बाद घायलों में से 10 को उस्मानिया सरकारी अस्पताल मेंं भर्ती किया गया, जबकि अन्य 20 घायलों को काचीगुडा में समीपस्थ अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।

यह हादसा सिग्नल व्यवस्था में खामी के कारण होने की जानकारी मिली है। इस हादसे के दो घंटे बाद भी लोको पायलट को बाहर नहीं निकाला गया। हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गया ऍर उसे बाहर निकाल ने के लिए गैस कटर आदि का उपयोग किया जा रहा था।

Web Title: Two trains have collided at Kacheguda Railway Station Hyderabad updates news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे