J&K: अनंतनाग और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

By रुस्तम राणा | Published: October 11, 2021 08:47 AM2021-10-11T08:47:51+5:302021-10-11T09:29:02+5:30

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के मुताबिक मरने वाले एक आतंकी का नाम इम्तियाज अली डार है जिसका संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से है।

Two terrorists were killed in two separate operations in Anantnag and Bandipora | J&K: अनंतनाग और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

सुरक्षाबलों ने अनंतनाग और बांंदीपोरा में दो आतंकी मार गिराए

Highlightsसुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिरायामरने वाले आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का इम्तियाज अली डार शामिल

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच देर रात हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मारा गिराया गया है। इनमें से एक आतंकी की पहचान कर ली गई है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के मुताबिक मरने वाले एक आतंकी का नाम इम्तियाज अली डार है जिसका संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा  (टीआरएफ) से है। डीजीपी ने कहा कि इम्तियाज हाल ही में बांदीपोरा के शाहगुंड में हुई नागरिक हत्या में भी शामिल था। वहीं इस एनकाउंटर में एक पुलिस वाला भी घायल हुआ है। अनंतनाग के बाद बांदीपोरा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) लश्कर-ए-तैयबा का संगठन है। इस संगठन में सक्रिय कुछ आतंकियों द्वारा स्थानीय युवाओं को अपने साथ जोड़कर उनसे टारगेटेड किलिंग करवाई जा रही है। बीते कुछ दिनों में कश्मीरी पंडित कारोबारी, गोलगप्पे बेचने वाले श्रमिक, दो शिक्षकों की हत्या आतंकवादियों ने की थी। 

Web Title: Two terrorists were killed in two separate operations in Anantnag and Bandipora

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे