जम्मू-कश्मीरः मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मार गिराए दो आतंकी 

By रामदीप मिश्रा | Published: August 2, 2018 03:53 PM2018-08-02T15:53:40+5:302018-08-02T15:53:40+5:30

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी शेश पौल वैद के ट्वीट कर बताया, 'कुछ समय पहले आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए हैं।' 

Two terrorists were killed in an encounter with Security Forces in Lolab Kupwara | जम्मू-कश्मीरः मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मार गिराए दो आतंकी 

जम्मू-कश्मीरः मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मार गिराए दो आतंकी 

श्रीनगर, 02 अगस्तः जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, उन्होंने आतंकवादियों के साथ जारी मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। इसकी जानकारी जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने ट्वीट कर दी है। बताया जा रहा है दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई है।  

सूबे के डीजीपी शेश पौल वैद के ट्वीट कर बताया, 'कुछ समय पहले आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए हैं।' 



इससे पहले पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने रविवार को एक सीआरपीएफ जवान की उसके घर में घुस कर गोली मारकर हत्या कर दी थी। सीआरपीएफ जवान का नाम नासिर अहमद राथर था। वह कांस्टेबल के पद पर तैनात था। बताया गया था कि राथर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका था। 

इसके अलावा आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के त्राल में शुक्रवार रात राज्य पुलिस के एक एसपीओ को अगवा कर लिया था। अगवा किए गए एसपीओ का नाम शकील अहमद था। उसे शुक्रवार की देर रात गए स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों ने छन्न कितर त्राल से अगवा किया था, जिसके बाद उसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।

आपको बता दें,  कश्मीर घाटी में इस साल आतंकवाद संबंधी और पथराव की घटनाओं में 20 पुलिसकर्मियों समेत 41 सुरक्षाकर्मियों की जान गई, जबकि 907 अन्य जख्मी हो गए। आतंकवाद संबंधी घटनाओं में इस साल के शुरूआती छह माह में 17 सैन्यकर्मी, 20 पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के दो कर्मियों समेत 39 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई है जबकि 96 अन्य जख्मी हुए हैं।

आतंकवाद संबंधी घटनाओं में 28 सैन्यकर्मी, सीआरपीएफ के 31 कर्मी और 37 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसी दौरान, पथराव की घटनाओं में सीआरपीएफ के दो कर्मियों की मौत हो गई जबकि 811 अन्य जख्मी हो गए। घाटी में पथराव की 734 घटनाओं में 592 पुलिसकर्मी, सीआरपीएफ के 219 कर्मी घायल हुए हैं।  आतंकवाद और पथराव की घटनाओं में 32 आम लोगों की मौत हुई है और 117 अन्य जख्मी हुए हैं।

Web Title: Two terrorists were killed in an encounter with Security Forces in Lolab Kupwara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे