शोपियां में दो आतंकी ढेर, सेना का एक जवान शहीद

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: March 28, 2021 10:01 IST2021-03-28T09:58:44+5:302021-03-28T10:01:52+5:30

आतंकियों की गोलाबारी से में एक जवान शहीद हो गया जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है। घायल जवान को तत्काल एयरलिफ्ट कर श्रीनगर स्थित सेना के बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां घायल जवान का इलाज चल रहा है।

Two terrorists killed in Shopian, one army soldier martyred | शोपियां में दो आतंकी ढेर, सेना का एक जवान शहीद

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsइस बीच कुछ और आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।जनवरी 2021 से अब तक हुई दस मुठभेड़ों में 20 आतंकी मारे गए हैं।

जम्‍मू: जम्मू कश्मीर के शोपियां में देर रात को एक भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। इस दौरान एक सैन्यकर्मी शहीद व दो अन्य जख्मी हो गए। मारे गए आतंकियों के कुछ और साथियों के घेराबंदी में फंसे होने की संभावना के मद्देनजर सुरक्षाबलों ने मुठभेड़स्थल को चारों तरफ से घेरकर तलाशी अभियान जारी रखा हुआ था।

मुठभेड़ में शहीद सैन्यकर्मी 34 आरआर के पिंकू कुमार हैं। अन्य दो घायल जवानों की हालत गंभीर, लेकिन स्थिर बताई जाती है। बीते 36 घंटों में वादी मे शहीद होने वाले पिंकू कुमार तीसरे सुरक्षाकर्मी हैं। इससे पूर्व वीरवार की शाम को लावेपोरा में आतंकी हमले में दो सीआरपीफ कर्मी शहीद हुए थे।

इस बीच आतंकियों की गोलाबारी से में एक जवान शहीद हो गया जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है। घायल जवान को तत्काल एयरलिफ्ट कर श्रीनगर स्थित सेना के बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां घायल जवान का इलाज चल रहा है। इस बीच कुछ और आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलाबारी हो रही है। 

जनवरी 2021 से अब तक हुई दस मुठभेड़ों में 20 आतंकी मारे गए हैं। इन मुठभेड़ों में 9 दक्षिण तथा एक उत्तरी कश्मीर में हुई है। मारे गए आतंकियों में 10 सिर्फ शोपियां में मारे गए हैं। रावलपोरा में 15 मार्च को तीन दिन तक चली मुठभेड़ में लश्कर सरगना सज्जाद अफगानी मारा गया था। उसके पास से भी एक अमेरिकी एम 4 राइफल और 36 चीन निर्मित स्टील की गोलियां मिली थीं। 

Web Title: Two terrorists killed in Shopian, one army soldier martyred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे